फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ के साथ डायरेक्शन में कदम रखने जा रहीं शैली चोपड़ा ने कहा कि असल जिंदगी में अनिल कपूर और सोनम कपूर की केमेस्ट्री ने उनकी फिल्म के निर्माण के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उन्होंने कहा कि वह सौभाग्यशाली थीं कि अनिल और सोनम दोनों ही इस फिल्म में काम करने के लिए तैयार हो गए। उनका मानना है कि यह फिल्म के लिए सबसे अच्छा रहा।
उन्होंने कहा, ''पिता और बेटी होने के नाते यह मेरे लिए सबसे सटीक जोड़ी रही और सौभाग्य से फिल्म की स्क्रिप्ट को देखकर दोनों तैयार हो गये। यह दोनों की एक साथ पहली फिल्म है।''
चोपड़ा ने पीटीआई से कहा, ''दोनों ही पेशेवर हैं और बेहतरीन अभिनेता हैं। यदि दोनों वास्तविक जीवन में पिता-बेटी हैं तो यह कहीं ना कहीं मददगार होता है। इसने निश्चित रूप से फिल्म में मदद की।''
फिल्म में सोनम और अनिल के साथ जूही चावला (Juhi Chawla) और राजकुमार राव (Rajkumar Rao) भी हैं। यह लव स्टोरी लोगों को पसंद आ सकती है। यह फिल्म 1 फरवरी 2019 को रिलीज होगी।
(भाषा के इनपुट के साथ)
Also Read:
'उरी' से लेकर 'मणिकर्णिका' तक जनवरी 2019 में होने वाली हैं ये फिल्में रिलीज
देखें, 'गली बॉय' में रणवीर सिंह का 'असली हिप हॉप' रैप, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर
RD Burman special: पंचम दा ने फ्लाइट में कंपोज किया था 'ये जो मोहब्बत है'