Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. यामी गौतम को ED का समन, FEMA से संबंधित मामले में बयान दर्ज करने के लिए कहा

यामी गौतम को ED का समन, FEMA से संबंधित मामले में बयान दर्ज करने के लिए कहा

प्रवर्तन निदेशालय ने यामी गौतम को अपना बयान दर्ज कराने के लिए अगले हफ्ते पेश होने के लिए कहा है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 02, 2021 13:55 IST
ED summons Yami Gautam in connection with alleged irregularities under FEMA
Image Source : INSTAGRAM : YAMI GAUTAM यामी गौतम को ED का समन 

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अभिनेत्री यामी गौतम को समन किया है। उन्हें फेमा (विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम) के तहत कथित अनियमितताओं के संबंध में अपना बयान दर्ज करने के लिए अगले हफ्ते पेश होने के लिए कहा है।

ईडी ने यामी गौतम को अपना बयान दर्ज कराने के लिए अगले हफ्ते 7 जुलाई को उनके सामने पेश होने के लिए कहा है। बताया जा रहा है कि ये मामला एक्ट्रेस के बैंक अकाउंट में विदेशी लेन-देन से जुड़ा हुआ है।

रतलब है कि यामी कुछ दिनों पहले ही फिल्म निर्देशक आदित्य धर संग शादी के बंधन में बंधी हैं। उन्होंने एक निजी समारोह में एक दूसरे को अपना जीवनसाथी बना लिया है।

32 साल की यामी और आदित्य ने 2019 में आई सफल फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में साथ काम किया था। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर मे जन्मीं और चंडीगढ़ में पली-बढ़ीं यामी गौतम आने वाली फिल्म ‘दसवी’ में अभिषेक बच्चन के साथ नजर आएंगी। दिल्ली के रहने वाले धर इस समय ‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ पर काम कर रहे हैं और इसमें उनके साथ ‘उरी’ में काम कर चुके विक्की कौशल भी होंगे।

'दसवीं' के अलावा यामी 'भूत पुलिस' में सैफ अली खान, अर्जुन कपूर और जैकलीन फर्नांडिस संग नज़र आएंगी। उन्होंने हाल ही में 'ए थर्सडे' की शूटिंग भी शुरू की है। शादी के बाद सेट पर पहुंचते ही पूरी टीम ने यामी का जोरदार स्वागत किया था। 

अभिनेत्री ने अपने करियर की शुरुआत 2012 में रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘विकी डोनर’ से की थी। वो अब तक कई मूवीज में नज़र आ चुकी हैं, जिनमें उरी, काबिल, सनम रे, गिनी वेड्स सनी, बदलापुर और 'बाला' जैसी फिल्में शामिल हैं। 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement