मुंबई: अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा मंगलवार को उनके बयान के लिए तलब नहीं किया गया है। रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने इसकी पुष्टि की। जब उनसे पूछा गया कि क्या ईडी ने मंगलवार रिया को उनके बयान के लिए बुलाया है? इस पर मानशिंदे ने जवाब दिया : "नहीं।"
इस बीच, यह खबर आई थी कि अभिनेत्री के बायॅफ्रेंड व अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की चल रही जांच के एक हिस्से के रूप में पूछताछ करने के लिए ईडी ने रिया के माता-पिता इंद्रजीत और संध्या चक्रवर्ती को तलब किया है।
सोमवार को सीबीआई ने रिया से नौ घंटे तक पूछताछ की, जिसमें 8 जून को उनके फ्लैट से जाने और सुशांत के मेडिकल ट्रीटमेंट से जुड़े कई सवाल पूछे गए।
आज सीबीआई रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती और माता संध्या चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है। दोनों डीआरडीओ गेस्टहाउस पहुंच चुके हैं। सोमवार को रिया के साथ शौविक और सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी से सीबीआई ने पूछताछ की। सोमवार को श्रुति से पहली बार सीबीआई ने पूछताछ की।
दूसरी तरफ सीबीआई ने सुशांत की बहन प्रिया और मीतू का भी बयान दर्ज किया है। मीतू सुशांत के साथ 8 जून से उनके फ्लैट में थीं। सुशांत के कमरे का दरवाजा ना खोलने पर सिद्धार्थ पिठानी ने मीतू को ही कॉल किया था। स्टेटमेंट दिल्ली सीबीआई हेडक्वाटर में डीआईजी गगनदीप की मौजूदगी में दर्ज किया गया।
(इनपुट- आईएएनएस)
सुशांत सिंह राजपूत केस: ईडी ने गोवा के होटल व्यवसायी गौरव आर्य से की पूछताछ
सुशांत मामले में जांच के बीच CBI की अनुशासनहीनता पर नाराज हुए सीबीआई प्रमुख ने जारी किया ये आदेश
सुशांत सिंह राजपूत केस: ईडी ने गोवा के होटल व्यवसायी गौरव आर्य से की पूछताछ
सुशांत मामले में जांच के बीच CBI की अनुशासनहीनता पर नाराज हुए सीबीआई प्रमुख ने जारी किया ये आदेश