Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. भूमि पेडनेकर की फिल्म दुर्गामती द मिथ का जानदार ट्रेलर रिलीज

भूमि पेडनेकर की फिल्म दुर्गामती द मिथ का जानदार ट्रेलर रिलीज

भूमि पेडनेकर स्टारर हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘दुर्गामती: द मिथ’ का शानदार ट्रेलर रिलीज हो गया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 25, 2020 12:29 IST
भूमि पेडनेकर की फिल्म दुर्गामती द मिथ का जानदार ट्रेलर रिलीज
Image Source : TWITTER/AKSHAYKUMAR भूमि पेडनेकर की फिल्म दुर्गामती द मिथ का जानदार ट्रेलर रिलीज

भूमि पेडनेकर स्टारर हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘दुर्गामती: द मिथ’ का शानदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। अक्षय कुमार, भूषण कुमार और विक्रम मलहोत्रा के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म में भूमि पेडनेकर ने दुर्गामती की भूमिका में जान फूंक दी है।  कल ही इस फिल्म का टीजर रिलीज किया था जिसके बाद अक्षय कुमार ने अपने इंस्टा पर इसके ट्रेलर को लेकर जानकारी दी थी। आपको बता दें कि ‘दुर्गामती: द मिथ’ कोरोना की वजह से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है, इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर 11 दिसंबर 2020 को देखा जा सकेगा। कल ही अक्षय कुमार ने इस फिल्म के शानदार टीजर को रिलीज किया था, जिसे काफी पसंद किया गया था।

आज दुर्गामती- द मिथ ट्रेलर रिलीज हुआ है और इसमें भूमि पेडनेकर नए अवतार में दिख रही हैं जिसे काफी सराहा जा रहा है।

शिबानी दांडेकर ने फरहान अख्तर के साथ शेयर की अंडरवॉटर पिक, एक्टर की बेटी ने किया कमेंट

ट्रेलर देखें -

फिल्म का निर्दशन जी अशोक ने किया है और ये हॉरर थ्रिल पर बेस्ड फिल्म है। स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में भूमि के अलावा माही गिल, अरशद वारसी, जिशु सेनगुप्ता, करण कपाड़िया भी नजर आएंगे। कहानी बदले और सबक पर आधारित है। फिल्म में भूमि जहां एक तरफ आईएएस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगी वहीं उनका दूसरा किरदार दुर्गामती के रूप में नजर आएगा। माही गिल भी फिल्म में पुलिस का रोल निभा रही हैं। इस साथ ही अरशद वारसी राजनेता की भूमिका में नजर आएंगे।

ट्रोल्स ने तापसी पन्नू को कहा फालतू हीरोइन, एक्ट्रेस ने करारा जवाब देकर कर दी बोलती बंद

साउथ की भागमती का हिंदी रीमेक

कहा जा रहा है कि दुर्गामती द मिथ साउथ की सुपरहिट मूवी भागमती का हिंदी रीमेक है। उस फिल्म में भूमि पेडनेकर वाला मेन किरदार अनुष्का शेट्टी ने निभाया था।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement