Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. दृष्टि धामी ने नए 'राजा-रानी' को दी शुभकामनाएं

दृष्टि धामी ने नए 'राजा-रानी' को दी शुभकामनाएं

दृष्टि ने कहा, "यह शूटिंग का आखिरी दिन (शनिवार) था और बच्चों के लिए पहला, जो धारावाहिक के लीप के बाद नई पीढ़ी का किरदार निभाएंगे।

IANS
Updated : May 04, 2016 13:48 IST
Drashti Dhami
Drashti Dhami

मुंबईः  टेलीविजन अभिनेत्री दृष्टि धामी ने ने बाल कलाकार सागर हिंगोनिया और महिमा जोशी की सराहना की है। दोनों बाल कलाकारों को धारावाहिक 'एक था राजा एक थी रानी' में देखा जाएगा, जिसका दृष्टि भी हिस्सा रह चुकी हैं। धारावाहिक के आखिरी शेड्यूल के दौरान अभिनेत्री ने जी टीवी के इस धारावाहिक की पूरी टीम से मुलाकात के लिए समय निकाला और उनके साथ सेल्फी भी ली। दृष्टि ने कहा कि उन्हें धारावाहिक से जुड़ी सभी चीजें याद आएंगी।

दृष्टि ने कहा, "यह शूटिंग का आखिरी दिन (शनिवार) था और बच्चों के लिए पहला, जो धारावाहिक के लीप के बाद नई पीढ़ी का किरदार निभाएंगे। दोनों बच्चे जो राजा और रानी का किरदार निभा रहे हैं, वे बहुत प्यारे हैं। मैंने उनके साथ कुछ तस्वीरें ली हैं और उन्हें शुभकामाएं भी दीं। कहने की जरूरत नहीं है कि मैं पूरी टीम को याद करूंगी। वे अब तक के सर्वश्रेष्ठ सह-कलाकार थे।"

इसे भी पढ़ेः ‘बागी’ ने अपने पहले वीकएंड पर की शानदार कमाई

सिद्धांत कार्णिक और दृष्टि के धारावाहिक से बाहर होने के बाद शो की लीप में राजा-रानी के रूप में नए कलाकार सामने आएंगे। सागर और महिमा को युवा राजा-रानी के रूप में लिया गया है। आठ साल की लीप के बाद दर्शकों को रानी के नजरिये से कहानी सुनने को मिलेगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail