मुंबईः टेलीविजन अभिनेत्री दृष्टि धामी ने ने बाल कलाकार सागर हिंगोनिया और महिमा जोशी की सराहना की है। दोनों बाल कलाकारों को धारावाहिक 'एक था राजा एक थी रानी' में देखा जाएगा, जिसका दृष्टि भी हिस्सा रह चुकी हैं। धारावाहिक के आखिरी शेड्यूल के दौरान अभिनेत्री ने जी टीवी के इस धारावाहिक की पूरी टीम से मुलाकात के लिए समय निकाला और उनके साथ सेल्फी भी ली। दृष्टि ने कहा कि उन्हें धारावाहिक से जुड़ी सभी चीजें याद आएंगी।
दृष्टि ने कहा, "यह शूटिंग का आखिरी दिन (शनिवार) था और बच्चों के लिए पहला, जो धारावाहिक के लीप के बाद नई पीढ़ी का किरदार निभाएंगे। दोनों बच्चे जो राजा और रानी का किरदार निभा रहे हैं, वे बहुत प्यारे हैं। मैंने उनके साथ कुछ तस्वीरें ली हैं और उन्हें शुभकामाएं भी दीं। कहने की जरूरत नहीं है कि मैं पूरी टीम को याद करूंगी। वे अब तक के सर्वश्रेष्ठ सह-कलाकार थे।"
इसे भी पढ़ेः ‘बागी’ ने अपने पहले वीकएंड पर की शानदार कमाई
सिद्धांत कार्णिक और दृष्टि के धारावाहिक से बाहर होने के बाद शो की लीप में राजा-रानी के रूप में नए कलाकार सामने आएंगे। सागर और महिमा को युवा राजा-रानी के रूप में लिया गया है। आठ साल की लीप के बाद दर्शकों को रानी के नजरिये से कहानी सुनने को मिलेगी।