Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बॉलीवुड फिल्मों के फैन हैं डोनाल्ड ट्रंप, 'डीडीएलजे' और 'शोले' की तारीफ की

बॉलीवुड फिल्मों के फैन हैं डोनाल्ड ट्रंप, 'डीडीएलजे' और 'शोले' की तारीफ की

डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुशनेर के साथ दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : February 24, 2020 14:51 IST
donald trump sholay ddlj
डोनाल्ड ट्रंप ने किया 'शोले' और 'डीडीएलजे' का जिक्र

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पत्नी मेलानिया संग दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे हैं। सोमवार को गुजरात स्थित मोटेरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया। इसके बाद 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम में डोनाल्ड ट्रंप ने जनता को संबोधित किया। उन्होंने भारत की विविधताओं और एकता की तारीफ करते हुए हिंदी सिनेमा का भी जिक्र किया। 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शाहरुख खान की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' और अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और जया बच्चन स्टारर मूवी 'शोले' की तारीफ की। साथ ही कहा कि हिंदी सिनेमा में हर साल हजारों फिल्में बनती हैं। पूरे विश्व में बॉलीवुड फिल्मों को पसंद किया जाता है। यहां के भांगड़ा को लोग एन्जॉय करते हैं।

डोनाल्ड ट्रंप के खाने में होगी गुजरात की स्पेशल डिश, स्टार शेफ सुरेश खन्ना को दी गई जिम्मेदारी

बता दें कि 'शोले' साल 1975 में रिलीज हुई थी, जिसे रमेश सिप्पी ने डायरेक्ट किया था। इस आइकॉनिक मूवी में धर्मेंद्र, संजीव कुमार, हेमा मालिनी, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, अमजद खान और एके हंगल समेत कई कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी। 

वहीं, शाहरुख खान और काजोल की 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' 1995 में रिलीज हुई थी, जिसे आदित्य चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। 

'बाहुबली' डोनाल्ड ट्रंप को देखा है? वायरल वीडियो को खुद अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया रीट्वीट

बता दें कि भारत आने से पहले ट्रंप ने आयुष्मान खुराना की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' की तारीफ की थी। ब्रिटिश एक्टिविस्ट पीटर गैरी टैचेल ने इस फिल्म को लेकर ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, 'एक नया बॉलीवुड रोमांटिक-कॉम फिल्म जो समलैंगिक रोमांस की विशेषता वाले समलैंगिकता के डिक्रिमिनलाइजेशन के बाद पुराने लोगों पर जितने की उम्मीद कर रहा है।' 

इसके बाद उनकी पोस्ट को रिट्वीट करते हुए ट्रंप ने लिखा, "ग्रेट!"

गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुशनेर के साथ अहमदाबाद पहुंचे, जहां हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर ट्रंप का स्वागत किया। बाद में सभी गणमान्य व्यक्ति साबरमती आश्रम पहुंचे, जहां अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चरखा चलाया।

इस कार्यक्रम के बाद सभी आगरा रवाना होंगे और ताजमहल का दीदार करेंगे। 

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement