Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. VIDEO: नए अंदाज में दर्शकों के सामने आईं दिव्या खोसला कुमार

VIDEO: नए अंदाज में दर्शकों के सामने आईं दिव्या खोसला कुमार

सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य की 2003 में आई अलबम 'तेरे बिना' का गाना 'कभी यादों में आऊं..कभी ख्वाबों में आऊं' को दर्शकों के बीच खूब पसंद किया गया था। अब एक बार फिर से इस गाने को एक नए अंदाज में पेश किया गया है...

India TV Entertainment Desk
Updated : January 31, 2017 13:01 IST
divya khosla kumar
divya khosla kumar

नई दिल्ली: जाने माने बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य की 2003 में आई अलबम 'तेरे बिना' का गाना 'कभी यादों में आऊं..कभी ख्वाबों में आऊं' को दर्शकों के बीच खूब पसंद किया गया था। अब एक बार फिर से इस गाने को एक नए अंदाज में पेश किया गया है। टी-सीरीज कंपनी ने इस गीत को शुक्रवार को रिलीज किया। नोएडा के सेक्टर 16 फिल्म सिटी में स्थित टी-सीरीज के ऑफिस में अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार ने सोमवार को इस गाने के लॉन्च की आधिकारिक घोषणा की। इस नए गीत को गायिका पलक मुचाल ने आवाज दी है और इसके वीडियो में दिव्या खोसला कुमार नजर आ रही हैं।

इसे भी पढ़े:-

2003 के मूल गीत ने उस दौर के संगीत प्रेमियों के बीच लोकप्रियता हासिल की थी, और अब उसी अलबम के गीत 'कभी यादों में आऊं..कभी ख्वाबों में आऊं' को दोबारा नए अंदाज में पेश कर और अधिक लोकप्रियता की उम्मीद लगाई है।

इस गाने के नए वीडियो में एक मां और बच्चे की कहानी को दिखाया गया है, जिसमें मां का किरदार दिव्या ने निभाया है। इसके मूल गीत के वीडियो में भी दिव्या ही नजर आईं थीं। पुराने गीत को नए अंदाज में पेश करने पर दिव्या ने बताया, "इस गाने को उस दौर में काफी पसंद किया गया था। हमनें सोचा कि आज की पीढ़ी के बीच भी इस गीत को दोबारा लाया जाए, इसलिए हमनें इसे दोबारा बनाया।"

2003 के गीत के वीडियो को रोमांटिक अंदाज में पेश किया गया था जबकि इसमें एक मां और बच्चे की कहानी दिखाई गई है। दिव्या ने कहा, "इस समय रोमांटिक गानों और वीडियो की कोई कमी नहीं है, हर तरफ प्यार-मोहब्बत के वीडियो देखने को मिल जाएंगे। हमने इस नए गीत को अलग तरह से बनाने के बारे में सोचा था, इसलिए हमनें इसमें मां-बच्चे की कहानी को दिखाया, जो आपको बहुत ही कम गीतों के वीडियो में देखने को मिलेगा।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement