Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. तो इस तरह दीपिका पादुकोण हमेशा जुड़ी रहती हैं अपने परिवार से

तो इस तरह दीपिका पादुकोण हमेशा जुड़ी रहती हैं अपने परिवार से

दीपिका पादुकोण इन दिनों न सिर्फ हिन्दी सिनेमाजगत में बल्कि हॉलीवुड में भी ऊंचा मुकाम हासिल कर ही हैं। उन्हें हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘ट्रिपल एक्स: द रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ में देखा गया था, जिसके लिए उन्होंने खूब सराहना हासिल की।

India TV Entertainment Desk
Published : March 16, 2017 13:01 IST
deepika padukone
deepika padukone

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इन दिनों न सिर्फ हिन्दी सिनेमाजगत में बल्कि हॉलीवुड में भी ऊंचा मुकाम हासिल कर ही हैं। उन्हें हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘ट्रिपल एक्स: द रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ में देखा गया था, जिसके लिए उन्होंने खूब सराहना हासिल की। दीपिका को अपने काम के सिलसिले में अक्सर घर से बाहर रहना पड़ता है और देश-विदेश में यात्रा करनी पड़ती है।

अक्सर शूटिंग के लिए वह बाहर जाती रहती हैं। ऐसे में उन्हें अपने परिवार के साथ वक्त बिताने का मौका कम ही मिल जाता है। अपने परिवार की इस कमी को दूर करने के लिए वह सोशल मीडिया नेटवर्किंग के जरिए अपने परिवार से जुड़ी रहती हैं। दीपिका बेंगलुरू से हैं और आज भी उनका परिवार बेंगलुरू में ही रहता है और वह अकेली मुम्बई में रहती हैं। ऐसे में वह अपने परिवार से व्हाट्सएप फॅमिली ग्रुप्स के जरिए वह जुड़ी रहती हैं।

वह अपने माता-पिता, बहन अनिशा से व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए हमेशा संपर्क में रहती हैं। इससे उन्हें पता रहता है कि उनके परिवार में क्या कुछ हो रहा है। दीपिका ने हाल ही में हॉलीवुड में कदम रखा है फिल्म 'एक्सएक्सएक्स : रिटर्न ऑफ जेंडर कैग' के जरिए। दीपिका इन सोशल मीडिया नेटवर्किंग एप्लिकेशन्स को आज के जमाने में लोगों के लिए सौभाग्य की बात मानती हैं।

दीपिका इन दिनों संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर सुर्खियों में छाई हैं। उनकी इस फिल्म को लेकर काफी विवाद छिड़ा हुआ है। फिल्म में दीपिका के अलावा रणवीर सिंह और शाहिद कपूर भी मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement