Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. डायरेक्टर कुणाल कोहली की मौसी का कोविड-19 से हुआ निधन, ट्वीट कर दी जानकारी

डायरेक्टर कुणाल कोहली की मौसी का कोविड-19 से हुआ निधन, ट्वीट कर दी जानकारी

डायरेक्टर कुणाल कोहली की मौसी का कोरोना वायरस से निधन हो गया है। उन्होंने ट्वीट करके जानकारी दी है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : May 23, 2020 11:52 pm IST, Updated : May 23, 2020 11:52 pm IST
kunal kohli- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/KUNALKOHLI कुणाल कोहली

'हम तुम' और 'फना' जैसी फिल्में निर्देशित करने वाले निर्देशक कुणाल कोहली ने कोविड-19 के कारण परिवार के एक सदस्य को खो दिया है। उनका कहना है कि वह इस बात से काफी दुखी हैं कि पूरा परिवार साथ मिलकर दुख भी नहीं मना सकता।निर्देशक ने अपनी मासी के निधन की जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी। उनका निधन शिकागो में हुआ।

उन्होंने लिखा, "कोविड-19 के कारण आठ सप्ताह के संघर्ष के बाद मैंने अपनी मासी को खो दिया। वह शिकागो में थी। हमारा परिवार काफी बड़ा है और सब काफी करीब हैं। इस वक्त पर हम एक साथ भी नहीं हैं। यह नुकसान काफी दुखदायी है। अब मैं अपनी मां, मासी और मामा को एक साथ नहीं देख पाउंगा, यह वक्त काफी कठिन है।"

उन्होंने आगे लिखा, "उनकी बेटी (मेरी ममेरी बहन) अस्पताल जाती थी, कार पार्क में अपनी कार में बैठकर अपनी मां के लिए प्रार्थना करती थी। चूंकि उसे अस्पताल के अंदर जाने की अनुमति नहीं थी। यह कितना कठोर कोविड है।"

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement