'दृश्यम' फिल्म के डायरेक्टर निशिकांत कामत के निधन की खबर सामने आने के बाद बॉलीवुड निर्देशक मिलाप जावेरी और एक्टर रितेश देशमुख ने इसका खंडन किया है। उन्होंने बताया कि निशिकांत अभी जिंदा हैं, लेकिन उनकी हालत बेहद गंभीर है और जिंदगी-मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं।
बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने भी ट्विटर पर पुष्टि की है कि निशिकांत कामत वेंटिलेटर पर हैं। वो जिंदगी के लिए जंग लड़ रहे हैं। आइये उनके लिए दुआ करते हैं।
अस्पताल का बयान भी सामने आ गया है-
50 साल के निशिकांत की हेल्थ को लेकर हाल ही में अस्पताल का बयान जारी हुआ था, जिसमें बताया कि 31 जुलाई को पीलिया और पेट में दर्द की शिकायत के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनमें क्रॉनिक लिवर डिजीज और अन्य संक्रमणों का पता चला है।
कामत को बॉलीवुड फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है, जिसमें अजय देवगन-तब्बू स्टारर फिल्म 'दृश्यम', इरफान खान अभिनीत फिल्म 'मदारी' और जॉन अब्राहम अभिनीत फिल्म 'फोर्स' और 'रॉकी हैंडसम' शामिल हैं।