Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शिल्पा शिंदे ने दीपिका कक्कड़ को कहा था 'मक्खी', बिग बॉस 12 की विनर ने दिया यह जवाब

शिल्पा शिंदे ने दीपिका कक्कड़ को कहा था 'मक्खी', बिग बॉस 12 की विनर ने दिया यह जवाब

'बिग बॉस 12' (Bigg Boss 12) में आने से पहले दीपिका कक्कड़ कलर्स चैनल के ही सीरियल 'ससुराल सिमर का' (Sasurak Simar Ka) में सिमर की भूमिका निभाई थी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : January 02, 2019 19:03 IST
शिल्पा-दीपिका
शिल्पा-दीपिका

मुंबई: विवादित शो बिग बॉस खत्म हो चुका है लेकिन विवाद अभी तक खत्म नहीं हुए हैं। बिग बॉस 12 की विनर दीपिका कक्कड़ को घोषित किया गया जिससे बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे भड़क गईं। शिल्पा ने दीपिका को मक्खी तक कह दिया। श्रीसंथ की मैनेजर भी दीपिका की जीत से बेहद खफा नजर आईं, उन्होंने भी कलर्स चैनल के ट्वीट पर काफी कुछ कह दिया। इन सबके बारे में जब दीपिका कक्कड़ से पूछा गया तो देखिए उन्होंने क्या कहा?

दीपिका ने कहा- ‘’मुझे बिल्कुल आइडिया नहीं है कि शिल्पा मुझसे इतनी अपसेट क्यों हैं, मैं उनकी राय की इज्जत करते हैं। जब आप कुछ हासिल करते हैं तो बहुत सारे लोग होते हैं जो आपको सपोर्ट करते हैं, लेकिन वहीं ऐसे लोग भी होते हैं जिनकी राय अलग होती है। शायद यह उनकी राय है कि मैं उन्हें फेक लगती हूं। यह बिग बॉस का 12वां सीजन है और हर सीजन में जब ऑडियंस वोट करती हैं, तो उन्हें पता होता है वो किसे जिता रही है। अगर मैं साढ़े तीन महीने फेक रही हूं और यह बात ऑडियंस को पता ना चली हो ऐसा तो नहीं हो सकता है।‘’

दीपिका के जीतने के बाद शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जमकर भड़ास निकाली थी। उन्हें दीपिका को खराब विनर और शो को फ्लॉप बताया था।​ दीपिका कक्कड़ और बिग बॉस सीजन 12 की आलोचना करते हुए शिल्पा शिंदे ने ट्विटर पर लिखा- आज कल सभी प्रोडक्ट्स बनावटी आते हैं, यहां तक कि मक्खी मारने के भी... सुना है शो कि मेकर्स ने भी मिलावटी प्रोडक्ट को प्रमोट करना शुरू कर दिया... मक्खी पूरा सीजन भुनभुनाती रही और आखिर में मक्खी जीत गई। इसलिए ट्रॉफी भी टूट गई।

इस ट्वीट के बाद शिल्पा शिंदे ने एक और ट्वीट किया और शो को फ्लॉप बताया। शिल्पा लिखती हैं- 'दीपिका को पता चलेगा इतना रोने के बाद भी शो फ्लॉप था। बेचारी, कोई बात नहीं, खिलौना पकड़ा दिया।'

'बिग बॉस 12' (Bigg Boss 12) में आने से पहले दीपिका कक्कड़ कलर्स चैनल के ही सीरियल 'ससुराल सिमर का' (Sasurak Simar Ka) में सिमर की भूमिका निभाई थी। इस शो में आगे चलकर सिमर मक्खी बन जाती है जिसकी वजह से शो का खूब मजाक उड़ा था। दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) का जन्म 6 अगस्त 1986 को पुणे (महाराष्ट्र) में हुआ था। मुंबई यूनिवर्सिटी से दीपिका ने अपना ग्रेजुएशन कंपलीट किया है। साल 2010 में दीपिका ने 'नीर भरे तेरे नैना देवी' से डेब्यू किया था। दीपिका मशहूर निर्माता-निर्देशक जेपी दत्ता की फिल्म 'पलटन' में भी नजर आ चुकी हैं।

इसे भी पढ़ें-

जानिए दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की लव स्टोरी

विनर दीपिका कक्कड़ को नहीं मिले पूरे 50 लाख

दोस्त से 3 हजार उधार लेकर बिग बॉस का ऑडिशन देने आए थे दीपक ठाकुर, 20 लाख लेकर निकले बाहर

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement