मुंबई: इन दिनों छोटे पर्दे के कई सितारे बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत कर रहे हैं। अब लिस्ट में जानी मानी अदाकारा दीपिका कक्कड़ का भी नाम जुड़ चुका है। दरअसल वह युद्ध पर आधारित आगामी फिल्म 'पलटन' के साथ बॉलीवुड में अपने सफर की शुरूआत करने जा रही हैं। इसे लेकर दीपिका कक्कड़ का कहना है कि दिग्गज फिल्म निर्माता जेपी दत्ता के निर्देशन में काम करना उनके लिए सम्मान की बात है। दीपिका ने कहा, "जे.पी. दत्ता सर द्वारा निर्देशित फिल्म में काम करने का मौका मिलना मेरे लिए एक सौभाग्य और सम्मान की बात है। यह वास्तव में मेरे लिए एक सम्मान है क्योंकि हम उनकी फिल्मों को देखकर बड़े हुए हैं।"
दीपिका का कहना है कि 'पलटन' की शूटिंग के दिन काफी अनुभव वाले रहे। अपनी भूमिका के बारे में दीपिका ने कहा, "'पलटन' 'बॉर्डर' की तरह युद्ध पर आधारित फिल्म है। मैं सीमावर्ती मोर्चे पर जाने वाले सैनिक की बेटियों में से एक हूं। मैं गुरमीत (गुरमीत चौधरी) के विपरीत भूमिका निभा रही हूं।"
गौरतलब है कि 'पलटन' 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह फिल्म 1967 के नाथू ला और चोला सैन्य संघर्ष पर आधारित है। यह युद्ध सिक्किम सीमा से सटे इलाके में हुआ था। इस फिल्म में अर्जुन रामपाल, सिद्धांत कपूर, लव सिन्हा और हर्षवर्धन राणे जैसे सितारे मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।