मुम्बई: फिल्म निर्माता दिनेश विजन का कहना है कि अच्छे विषय के दम पर ही टिका जा सकता है क्योंकि आज दर्शक वर्ग की पहुंच वैश्विक विषयों तक है और ऐसे में वे बॉलीवुड से कुछ कम नहीं चाहते। विजन की निर्माण कम्पनी मैडॉक फिल्म्स ‘बदलापुर’, ‘हिंदी मीडियम’ और ‘स्त्री’ जैसी हिट फिल्मों का निर्माण कर चुकी है। निर्माता ने कहा कि जो पहले ‘‘सुरक्षित’’ था, वह अब नहीं है।
विजन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ डिजिटल मीडियम के विस्तार से दर्शक अच्छे विषय से परिचित हैं। अब आप उनको बेवकूफ नहीं बना सकते। ऐसा नहीं हो सकता। देखिए ‘स्त्री’, ‘बधाई हो’, ‘उरी’ जैसी फिल्में स्पष्ट करती हैं कि भविष्य में अच्छे विषय के दम पर ही टिका जा सकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ जो सुरक्षित था, वह अब नहीं है। सौभाग्य से हमने जो फिल्में बनानी चाहीं, वे अब प्रचलन में आ चुकी हैं। नए विषय जब तक दर्शकों को आकर्षित करते हैं तब तक वे उसमें रुचि रखते हैं।’’
दिनेश विजन के बैनर तले बनी फिल्म ‘लुका छुपी’ एक मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है।
बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।
Also Read:
इस खास वजह से रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने कुंभ में लॉन्च किया है 'ब्रह्मास्त्र' का 'logo'