Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अलग होने के बावजूद डिंपल कपाड़िया ने क्यों नहीं लिया कभी राजेश खन्ना से तलाक? पढ़िए 10 अनसुने किस्से

अलग होने के बावजूद डिंपल कपाड़िया ने क्यों नहीं लिया कभी राजेश खन्ना से तलाक? पढ़िए 10 अनसुने किस्से

8 जून 1957 को पैदा होने पैदा होने वाली डिंपल ने साल 1973 में महज 16 साल की उम्र में फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। 

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : June 07, 2019 18:11 IST
Happy Birthday Dimple Kapadia
Happy Birthday Dimple Kapadia

Happy Birthday Dimple Kapadia: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया आज 60 साल की हो गईं। 8 जून 1957 को पैदा होने वाली डिंपल ने साल 1973 में फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था उस वक्त वो महज 16 साल की थीं। डिंपल जब 13 साल की थीं तभी अभिनेता राज कपूर ने उन्हें फिल्मों में काम करने के लिए प्रोत्साहित किया। डिंपल जब 16 साल की हुईं तो राज कपूर ने उन्हें बेटे ऋषि कपूर के साथ फिल्म ‘बॉबी’ में लॉन्च किया। अपनी पहली ही फिल्म में डिंपल ने लाल रंग की बिकनी पहनकर सबको चौंका दिया। पहली ही फिल्म के लिए डिंपल को बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला। यह फिल्म भी सुपर डुपर हिट हुई।

फिल्म बॉबी की शूटिंग के दौरान डिंपल और ऋषि कपूर एक-दूसरे के प्रेम में पड़ गए थे, लेकिन ये रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला और दोनों का ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप के बाद डिंपल की मुलाकात सुपरस्टार राजेश खन्ना से हुई। डिंपल राजेश खन्ना की फैन थीं, दोनों में नजदीकिया बढ़ीं और साल 1973 में ही डिंपल ने अपने से 15 साल बड़े राजेश खन्ना से शादी कर ली।

बॉबी की शूटिंग के वक्त ही डिंपल ने राजेश खन्ना से शादी की थी। फिल्म की शूटिंग की वजह से राजेश खन्ना और डिंपल ने अपना हनीमून 2 महीने के लिए टाल दिया था।

Happy Birthday Dimple Kapadia

Happy Birthday Dimple Kapadia

​बॉबी की शूटिंग के वक्त ही डिंपल कपाड़िया प्रेगनेंट भी हो गई थीं। ऋषि कपूर ने एक ट्वीट के जरिए इस बात का खुलासा किया था कि जिस वक्त बॉबी की शूटिंग चल रही थी उस वक्त ट्विंकल खन्ना पेट में थीं।

Happy Birthday Dimple Kapadia

Happy Birthday Dimple Kapadia

हालांकि डिंपल और राजेश खन्ना की शादी ज्यादा दिन नहीं चली और साल 1982 में डिंपल राजेश खन्ना से अलग हो गईं।

Happy Birthday Dimple Kapadia

Happy Birthday Dimple Kapadia

डिंपल की पहली फिल्म बॉबी सुपरहिट हुई थी लेकिन राजेश खन्ना से शादी के बाद डिंपल ने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया था। दरअसल राजेश खन्ना नहीं चाहते थे कि उनकी पत्नी शादी के बाद फिल्मों में काम करें, डिंपल फिल्मों में काम करना चाहती थीं, जाहिर सी बात है राजेश और डिंपल का रिश्ता इसी वजह से खराब होना शुरू हुआ होगा।

Happy Birthday Dimple Kapadia

Happy Birthday Dimple Kapadia

राजेश खन्ना से अलग के बाद साल 1985 में डिंपल ने फिल्मों में दमदार वापसी की। 12 साल बाद साल डिंपल ने रमेश सिप्पी की फिल्म ‘सागर’ में काम किया। 1 दशक बाद फिल्म में काम करने की वजह से डिंपल बहुत नर्वस थीं, शूटिंग के वक्त वो कांप रही थीं। लेकिन निर्देशक रमेश सिप्पी के समझाने के बाद डिंपल ने बेहतरीन काम किया। इस फिल्म के लिए डिंपल को एक बार फिर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला।

Happy Birthday Dimple Kapadia

Happy Birthday Dimple Kapadia

राजेश खन्ना से अलग होने के बाद भी डिंपल ने उस वक्त राजेश का साथ दिया जब वो चुनाव मैदान में उतरे थें, डिंपल ने उनके लिए प्रचार किया।

Happy Birthday Dimple Kapadia

Happy Birthday Dimple Kapadia

साल 1990 में डिंपल ने राजेश खन्ना के साथ फिल्म ‘जय शिव शंकर’ में काम भी किया।डिंपल और राजेश खन्ना सालों तक एक दूसरे से अलग रहे, लेकिन उन्होंने कभी एक-दूसरे को तलाक नहीं दिया।

Happy Birthday Dimple Kapadia

Happy Birthday Dimple Kapadia

डिंपल की दो बेटियां हैं, एक ट्विंकल खन्ना और एक रिंकी खन्ना।

Happy Birthday Dimple Kapadia

Happy Birthday Dimple Kapadia

Also Read:

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का अलीगढ़ में हुई ढाई साल की बच्ची की हत्या पर फूटा गुस्सा, कहा- आरोपी को हो सख्त सजा

रणवीर सिंह की इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को रणबीर कपूर ने किया था रिजेक्ट

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement