Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. दिलजीत दोसांझ का नया गाना 'जिंद माही' रिलीज, 'अक्टूबर' फेम बनिता संधू संग किया रोमांस

दिलजीत दोसांझ का नया गाना 'जिंद माही' रिलीज, 'अक्टूबर' फेम बनिता संधू संग किया रोमांस

दिलजीत दोसांझका नया गाना 'जिंद माही' रिलीज हो गया है। गाने में वह बनिता संधू संग रोमांस करते नजर आ रहे हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 26, 2018 17:46 IST
Banita Sandhu, Diljit Dosanjh
Image Source : YOUTUBE Banita Sandhu, Diljit Dosanjh

सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ का कहना है कि उनका नया गाना 'जिंद माही' एक खास प्रेम गाथा है। दिलजीत ने एक बयान में कहा, "मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं कि मेरे म्यूजिक को काफी लोगों पसंद करते हैं और 'जिंद माही' एक खास प्रेम गाथा है। गाना तैयार करने के पीछे की पूरी टीम बहुत टैलेंटेड है और वीडियो को लंदन में फिल्माया गया है।"

गाने के वीडियो में दिलजीत के साथ फिल्म 'अक्टूबर' की एक्ट्रेस बनिता संधू हैं। दिलजीत ने कहा कि वह बनिता के शुक्रगुजार हैं कि वह वीडियो का हिस्सा बनने के लिए तैयार हो गईं। वह बेहद प्रतिभाशाली हैं और इस गाने में बिल्कुल फिट बैठती हैं।

देखें गाना:

दिलजीत के लव सॉन्ग्स 'डू यू नो', 'पुट्ट जट्ट दा' बहुत फेमस हैं। दिलजीत ने 'उड़ता पंजाब', 'फिल्लौरी', 'वेलकम टू न्यूयॉर्क' और 'जैसी फिल्मों में काम भी किया है। वह कृति सैनन के साथ 'अर्जुन पटियाला' और अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, कियारा आडवाणी संग 'गुड न्यूज' में नजर आएंगे।

(IANS इनपुट के साथ)

Also Read:

पहली बार श्रीदेवी की तारीफ करते दिखे अर्जुन कपूर, उनके निधन पर कही यह बात

Photos: आमिर खान और किरण राव अजीबोगरीब ड्रेस में आए नजर, बेटे की खुशी के लिए बदला हुलिया

सोनम कपूर लंदन में आनंद आहूजा और उनके परिवार के साथ बिता रही हैं समय, देखें Photo

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement