Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. VIDEO: इस पंजाबी एक्टर ने खरीदा प्राइवेट जेट

VIDEO: इस पंजाबी एक्टर ने खरीदा प्राइवेट जेट

दिलजीत दोसांझ ने अपने देसी अंदाज और बिंदास गायकी से दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया है। पंजाबी सिनेमा में सफलता हासिल करने के बाद दिलजीत ने बॉलीवुड में भी अपना जादू चला दिया है। साफ तौर पर कहा जाए तो उनकी लाइफ इन दिनों काफी मस्त चल रही है।

India TV Entertainment Desk
Published : April 21, 2017 9:06 IST
diljit dosanjh
diljit dosanjh

नई दिल्ली: पंजाबी फिल्मों के जाने माने अभिनेता और सिंगर दिलजीत दोसांझ ने अपने देसी अंदाज और बिंदास गायकी से दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया है। पंजाबी सिनेमा में सफलता हासिल करने के बाद दिलजीत ने बॉलीवुड में भी अपना जादू चला दिया है। साफ तौर पर कहा जाए तो उनकी लाइफ इन दिनों काफी मस्त चल रही है। दरअसल ऐसा हम दिलजीत की हाल ही शेयर की गई तस्वीरों की वजह से कह रहे हैं। दिलजीत के फैंस इस बात को जानकार काफी खुश होंगे की उन्होंने एक प्राइवेट जेट खरीद लिया है।

सोनू निगम के अजान विवाद पर बोलीं रवीना टंडन

दिलजीत ने ट्विटर पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनमें वह अपने प्राइवेट जेट पर खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, "प्राइवेट जेट के साथ नई शुरुआत।" इसके अलावा उन्होंने अपना एक वीडियो भी शेयर किया है, इसमें वह अपने जेट के अंदर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही वह बेहद खुश भी दिख रहे हैं, इस वीडियो में वह "ठग लाइफ, जेट लाइफ।" बोल रहे हैं।

खबरों के मुताबिक दिलजीत इन दिनों अपने ड्रीम टूर की तैयारियों में जुटे हुए हैं, जो अगले महीने शुरु होने वाला है। वह 6 मई को वैंकूवर, 13 मई को एडमोंटन, 17 मई को विन्निपेग और 22 मई को टोरंटो में परफोर्मेंस देने वाले हैं।

बता दें कि दिलजीत को पिछले दिनों बॉलीवुड फिल्म ‘फिल्लौरी’ में अनुष्का शर्मा के साथ देखा गया था। इससे पहले वह ‘उड़ता पंजाब’ में भी नजर आ चुके हैं। दोनों ही फिल्मों में उनके किरदार को काफी सराहा गया है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement