Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Dilip Kumar Health Update: ICU में हैं दिलीप कुमार, डॉक्टर्स ने आज नहीं किया डिस्चार्ज

Dilip Kumar Health Update: ICU में हैं दिलीप कुमार, डॉक्टर्स ने आज नहीं किया डिस्चार्ज

98 वर्षीय दिलीप कुमार को सांस लेने में तकलीफ के बाद उपनगर खार स्थित हिंदुजा अस्पताल में 30 जून को भर्ती कराया गया था।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : July 03, 2021 13:15 IST
Dilip Kumar still in ICU saira banu says He will not be discharged today
Image Source : TWITTER: @THEDILIPKUMAR Dilip Kumar Health Update: ICU में हैं दिलीप कुमार, डॉक्टर्स ने आज नहीं किया डिस्चार्ज   

जाने-माने अभिनेता दिलीप कुमार की हालत अब स्थिर है। हालांकि, वो अभी भी आईसीयू में हैं और उन्हें आज डिस्चार्ज नहीं किया जाएगा। उनकी वाइफ और अभिनेत्री सायरा बानो ने ये जानकारी दी है। बता दें कि 98 वर्षीय अभिनेता को सांस लेने में तकलीफ के बाद उपनगर खार स्थित हिंदुजा अस्पताल में 30 जून को भर्ती कराया गया था। 

सायरा बानो ने कहा, "दिलीप कुमार साहब की तबीयत अभी स्थिर है। वह अभी भी आईसीयू में हैं, हम उन्हें घर ले जाना चाहते हैं, लेकिन हम डॉक्टरों की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें आज छुट्टी नहीं दी जाएगी।"

Dilip Kumar Health Update: 'दिलीप कुमार ठीक हैं, लेकिन उन्हें अभी अस्पताल में ही रखा जाएगा'

पिछले महीने की शुरुआत में भी दिलीप कुमार को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

‘ट्रेजेडी किंग’ कहलाने वाले दिलीप कुमार ने 1944 में ‘ज्वार भाटा’ फिल्म से अपने करियर शुरुआत की थी और अपने पांच दशक लंबे करियर में 

'मुगल-ए-आजम’, ‘देवदास’, ‘नया दौर’, ‘राम और श्याम’ जैसी हिट फिल्में दीं। वह आखिरी बार 1998 में आई फिल्म ‘किला’ में नजर आए थे। 

(PTI इनपुट के साथ) 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement