नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पातल में एडमिट कराया गया है। उन्हें चेस्ट इन्फेक्शन हो गया है जिसकी वजह से उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है। लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि चिंता की कोई बात नहीं ह वो खतरे से बाहर हैं।
95 साल के अभिनेता के ट्विटर अकाउंट से भी उनके दोस्त ने खराब तबीयत की जानकारी दी है, उसमें यह भी लिखा है कि उनकी तबीयत में अब सुधार है। आपकी प्रार्थनाओं की जरूरत है।
इससे पहले अगस्त में भी उन्हें खराब तबीयत की वजह से भर्ती कराया गया था। पानी की कमी की वजह से उनकी तबीयत खराब हुई थी। ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार पिछले कई सालों से बीमार हैं।
दादा साहेब फाल्के पुरस्कार प्राप्त दिलीप कुमार को बुखार, सीने में संक्रमण और सांस लेने की तकलीफ की वजह से पिछली बार अस्पताल लाया जा चुका है।
दिलीप कुमार देवदास, मुगल-ए-आजम और नया दौर जैसी फिल्मों के लिए मशहूर हैं। साल 2015 में उन्हें पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है।