Friday, January 02, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. दिलीप कुमार के दूसरे भाई अहसान खान का निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित

दिलीप कुमार के दूसरे भाई अहसान खान का निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित

दिलीप कुमार ने कोरोना वायरस की वजह से अपने दोनों भाईयों को खो दिया है। कुछ दिन पहले ही उनके भाई असलम खान की भी मौत हो गई थी।

Written by: Joyeeta Mitra Suvarna
Published : Sep 03, 2020 12:31 am IST, Updated : Sep 03, 2020 12:31 am IST
ehsan khan passed away- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM दिलीप कुमार के दूसरे भाई अहसान खान का भी निधन हो गया है

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अहसान खान का लीलावती अस्पताल में निधन हो गया। वो कोरोना वायरस से जूझ रहे थे। कुछ दिन पहले ही दिलीप के एक और भाई असलम खान का निधन हो गया था। वो भी कोविड 19 की चपेट में थे। 

डॉक्टर जलील पारकर ने बताया कि अहसान खान 90 साल के थे। कोरोना के साथ-साथ वो आईएचडी, उच्च रक्तचाप और अल्जाइमर की समस्याओं से भी जूझ रहे थे। 

दिलीप कुमार के भाई असलम खान का निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित

कुछ दिन पहले ही दिलीप कुमार के भाई असलम खान का कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया था। वो 88 साल के थे। मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। वो डायबिटीज, उच्च रक्तचाप और हृदय रोग से भी ग्रस्त थे। 

इससे पहले कई अन्य सेलेब्स भी कोरोनोवायरस का शिकार हो चुके हैं। इनमें बच्चन परिवार भी शामिल है। वहीं, सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम भी कोविड 19 से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में इलाज करा रहे हैं, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement