Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'दिल जंगली' ट्रेलर: तापसी पन्नू कुछ इस तरह साकिब सलीम को दे रही हैं क्लास

'दिल जंगली' ट्रेलर: तापसी पन्नू कुछ इस तरह साकिब सलीम को दे रही हैं क्लास

जैकी भगनानी के प्रोड्क्शन में बनी फिल्म 'दिल जंगली' का ट्रेलर अब रिलीज हो चुका है। फिल्म में तापसी पन्नू और साकिब सलीम की जोड़ी धमाल मचाते हुए नजर आ रही है। इन दोनों के अलावा फिल्म के कई नए चेहरे भी देखने को मिलने वाले हैं।

Edited by: Bhavna Sahni
Published : January 18, 2018 10:42 IST
Dil Junglee
Dil Junglee

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता और फिल्मकार जैकी भगनानी के प्रोड्क्शन में बनी फिल्म 'दिल जंगली' का ट्रेलर अब रिलीज हो चुका है। फिल्म में तापसी पन्नू और साकिब सलीम की जोड़ी धमाल मचाते हुए नजर आ रही है। इन दोनों के अलावा फिल्म के कई नए चेहरे भी देखने को मिलने वाले हैं। बता दें कि इस फिल्म से जाने माने आरजे अभिलाष थपलियाल अभिनय जगत में कदम रखने जा रहे हैं। फिल्म में तापसी को एक इंग्लिश काउंसलर का किरदार निभाते हुए देखा जा रहा है। वहीं दूसरी ओर साकिब एक जिम ट्रेनर की भूमिका में नजर आ रहे हैं। लेकिन इसके अलावा वह तापसी के स्टूडेंट भी हैं।

ट्रेलर में दिखाया गया है कि तापसी का ब्रेकअप हो जाता है, जिसकी वजह से वह बहुत दुखी हैं। इसके बाद उनके दोस्त उन्हें खुश रहने और मस्ती करने की सलाह देते हैं, लेकिन इसी दौरान तापसी को साकिब से प्यार हो जाता है। हालांकि ये दोनों अपनी इस लव स्टोरी को लेकर क्लियर नहीं हैं। कुछ वक्त के बाद तापसी किसी और डेट करती हुई दिखती हैं। दूसरी तरफ साकिब की जिंदगी में भी कोई और लड़की आ जाती हैं।

लेकिन जब दोनों की फिर मुलाकात होती है, तो वह अपने पुराने दिनों की यादों में डूब जाते हैं। दोबारा मिलने के बाद के बार फिर इनका मस्ती-मजाक शुरु होता है और दोनों की बीच फिर से नजदीकियां बढ़ने लगता है। इस फिल्म में तापसी को एक सीधी साधी लड़की के किरदार में देखा जाने वाला है। 'दिल जंगली' 16 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement