नई दिल्लीः फिल्म 'दिल धड़कने दो' में प्यारी सी दिखने वाली 'नूरी' मतलब अभिनेत्री रिधिमा सूद के लिए ज्यादा तर लोगों के दिमाग में ये ख्याल था कि वो ऐसी ही बड़े बजट की फिल्मों में ही नजर आएंगी लेकिन उन्होंने इस बात को गलत साबित किया है।
कन्या भ्रूण हत्या के ऊपर बनी फिल्म 'कजर्या' का टीजर हैरान कर देने वाला है। सच्चाई को करीब से दिखाने के लिए फिल्म में काफी गालो-गलौच का इस्तेमाल किया गया है वही इसकी शूटिंग किसी गांव की है। रिधिमा इसमें एक पत्रकार का रोल निभा रही हैं जो भ्रूण हत्या के खिलाफ आवाज उठाती हैं और उस पर से पर्दा हटाती हैं।
हालांकि ये टीजर पिछले साल का है तो ये पता लगाना मुश्किल है कि रिधिमा ने पहले फिल्म दिल धड़कने दो में काम किया था या फिर कजर्या में। कजर्या का निर्देशन मधुरीता आनंद ने किया था वहीं मीनू हुडा कजर्या नाम की महिला की भूमिका में है।
कजरिया करीब 8 फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जा चुकी है जहां इसने काफी तारीफे भी बंटोरी। अगली स्लाइड में देखिए फिल्म का टीजर-