Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. क्या सलमान खान ने दी थीं कंगना रनौत को गालियां? कंगना के लीक मेल से हुआ खुलासा !

क्या सलमान खान ने दी थीं कंगना रनौत को गालियां? कंगना के लीक मेल से हुआ खुलासा !

कंगना के लीक मेल में पहले अभिनेता रणबीर कपूर का नाम आया था, दूसरे लीक ईमेल में अभिनेता सलमान खान का नाम सामने आ रहा है।

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : October 13, 2017 15:31 IST
salman kangana
salman kangana

नई दिल्ली: पिछले दिनों ऋतिक और कंगना के बीच काफी विवाद हुआ, कंगना ने ऋतिक पर काफी सारे आरोप लगाए, जिसके बाद ऋतिक भी टीवी पर आए और उन्होंने कंगना के आरोपों का जवाब दिया। इसके बाद कंगना के कुछ कथित मेल सामने आए जिसमें लिखा था कि अभिनेता रणबीर कपूर ने कंगना रनौत को शारीरिक संबंध बनाने के लिए अप्रोच किया था। अब एक और मेल सामने आया है जिसमें कंगना ने बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान पर निशाना साधा है। जो कथित मेल सामने आया है उसमें लिखा है कि सलमान ने उन्हें अनपी में काम करने का ऑफर दिया था। लेकिन कंगना ने मना कर दिया, जिसके बाद सलमान ने कंगना को गाली दी थी।

कंगना ने ऋतिक को अपने मेल में लिखा, ‘आप बिग-बॉस में गए थे। यह अच्छी बात है। प्रमोशन के लिए वह मंच अच्छा है। अच्छा हुआ आप सलमान से नहीं मिले वहां। वह बहुत अजीब हैं। जब मैंने उनकी फिल्म में काम करने से मना कर दिया था तो उन्होंने कहा था, करीना इस फिल्म को करने जा रही थीं। लेकिन मैंने तुम्हें पहले मौका दिया था, इस फिल्म से करीना को फायदा नहीं होता लेकिन तुम्हारा करियर बन जाता।  यह उस वक्त मेरा जवाब था क्या ये पागल हैं। बजरंगी भाईजान में करीना का रोल मेरा करियर कैसे बनाता? किस दुनिया में रहते हैं सलमान। उनकी कौन सी हीरोइन का करियर उनकी वजह से बना है बताएं।’

‘मुझे सभी ने कहा था कि सलमान की फिल्म मत करना। मैंने कभी सलमान के साथ कोई फिल्म नहीं की है। जो लोग मुझ पर और मेरी फिल्म पर पैसा लगाते हैं, मेरे डायरेक्टर्स, प्रोड्यूर, सब इस बात की वकालात करते हैं कि मैं सलमान खान की फिल्म न करूं। क्योंकि सलमान के साथ फिल्म करना मेरे करियर के लिए नुकसान दायक साबित हो सता है। मेरे ब्रैंड को खराब कर सकता है। इसके बाद सलमान ने मेरा मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। एक बार सलमान ने मुझसे कहा कि तुम इतना एक्ट क्यों करती हो। लोग तुम्हें पसंद करते हैं। लेकिन कटरीना कैफ को देखो, वह एक दम परफेक्ट एक दम एक्ट्रेस मटीरियल-गुड लुकिंग है और हमेशा अपना मुंह बंद रखती हैं। इस पर मैंने उनसे कहा कि आप 19वीं सदी के हैं। मैं कैटरीना या सलमान बनने में दिलचस्पी नहीं रखती। इसके बाद सलमान ने मुझे गालियां देना शुरू कर दिया। फिर दो साल तक मैंने सलमान का चेहरा नहीं देखा। उन्होंने कई बार मुझे फोन और मेसेज किए। लेकिन मैंने उन्हें कभी रिप्लाई नहीं किया। उन्होंने मुझे अपने जन्मदिन पर भी बुलाया, यहां तक की जब क्वीन हिट हो गई तो उन्होंने मुझसे मिलने का इंतजार भी किया। लेकिन मैं ही उनसे नहीं मिलना चाहती थी।‘

बता दें, सलमान की फिल्म सुल्तान भी कंगना रनौत को ऑफर की गई थी, मगर वो फिल्म भी कंगना ने करने से इनकार कर दिया। कंगना का कहना था कि इस फिल्म मे उनके लिए करने को ज्यादा कुछ नहीं है, बाद में यह रोल अनुष्का शर्मा ने किया था।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement