नई दिल्ली: सीरियल 'सिलसिला: बदलते रिश्तों का' में नंदिनी के रोल में नजर आने वाली दृष्टि धामी ने शो छोड़ दिया है। इस खबर से उनके फैंस को बहुत धक्का पहुंचा है। सीरियल में नंदिनी को अपनी बेस्ट फ्रेंड मौली के पति कुणाल से प्यार हो जाता है। इस रोल की वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें बहुत खरी-खोटी सुनाई जा रही थी और कहा जा रहा था कि इसी वजह से दृष्टि ने यह शो छोड़ दिया, लेकिन ऐसा नहीं है। यह शो छोड़ने के पीछे उनके कुछ और ही कारण सामने आ रहे हैं।
दरअसल, शो जल्द लीप लेने वाला है और लीप के बाद नंदिनी और मौली को मां का रोल करना पड़ता। यह दृष्टि को पसंद नहीं था और इसीलिए उन्होंने यह शो छोड़ दिया।
शो के प्रोड्यूसर संजॉय वाधवा ने स्पॉटबॉय को कहा- ''वह शो में मां की भूमिका नहीं निभाना चाहती थीं।''
आपको बता दें कि 2016 में सीरियल एक था राजा एक थी रानी को भी दृष्टि ने इसी कारण छोड़ दिया था।
प्रोड्यूसर ने यह साफ किया कि कुणाल संग लव मेकिंग सीन और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के कारण ट्रोल होने की वजह से दृष्टि ने यह शो नहीं छोड़ा है।
उन्होंने कहा- ''मेरे ख्याल से शो के 7-8 दिनों के बाद से ही यह साफ हो गया था कि कुणाल और नंदिनी के बीच एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होगा। दृष्टि को न इस वजह से कोई समस्या थी और न ही सोशल मीडिया ट्रोलिंग की वजह से। आप ध्यान से देखें तो आपको पता चलेगा कि हमने शो में कभी यह बताने की कोशिश नहीं की कि कौन सही है और कौन गलत। जनता को फैसला लेने दीजिए और हमें उससे कोई दिक्कत नहीं है। लगभग सभी सीरियलों पर सोशल मीडिया पर बात होती है।''
प्रोड्यूसर ने यह भी कहा कि वह भविष्य में भी दृष्टि के साथ काम करना चाहेंगे। उन्होंने कहा- ''इससे कोई प्रॉब्लम नहीं है कि दृष्टि यह शो अब नहीं कर रही हैं। अगर भविष्य में मेरे पास कोई ऐसा रोल होगा, जो दृष्टि कर सकती हैं तो मैं उनके पास ही जाऊंगा। वह बहुत अच्छी एक्ट्रेस हैं।''
Also Read:
दीपिका पादुकोण के बंगलुरु के घर में हुई नंदी पूजा, तस्वीरें हुईं वायरल
इन 9 डायलॉग्स ने शाहरुख खान की 'जीरो' को बनाया और दमदार, फिल्म में दिखेगा लव-ट्राएंगल!
Bigg Boss 12: शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता के बाद अब हिना खान लेंगी घर में एंट्री!