Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. क्या बिग बॉस के घर से चुपके से निकलकर अमृता फडनवीस के फंक्शन में गए थे अनूप जलोटा?

क्या बिग बॉस के घर से चुपके से निकलकर अमृता फडनवीस के फंक्शन में गए थे अनूप जलोटा?

25 अक्टूबर को अमृता फडनवीस ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें अनूप जलोटा भी नजर आ रहे हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : October 26, 2018 22:55 IST
Anup Jalota
Anup Jalota

नई दिल्ली:  बीते दिन 25 अक्टूबर को देवेंद्र फडनवीस की पत्नी अमृता फडनवीस ने एक ट्वीट किया, इस ट्वीट में चार तस्वीरें थी, जो किसी फंक्शन की थी, जिसमें कई गेस्ट शामिल थी, हैरानी तब हुई जब इन तस्वीरों में से एक तस्वीर में भजन सिंगर अनूप जलोटा खड़े नजर आएं। तस्वीर के साथ कैप्शन में अमृता फडनवीस ने लिखा है कि ये चैरिटी इवेंट की तस्वीरें हैं, जहां आर्टिस्ट्स इसलिए परफॉर्म कर रहे हैं ताकि इस शो की टिकट के पैसे को पुण्य के काम में लगाया जाए। देखिए ट्वीट...

अब वो ट्वीट देखिए जिसमें लोग हैरान होकर कमेंट कर रहे हैं कि जब अनूप जलोटा बिग बॉस के घर के अंदर हैं, तो वो इस चैरिटी इवेंट में कैसे पहुंचे। लोग कहने लगे या तो बिग बॉस शो झूठा है, या तो उन्हें चुपके से निकाला गया है इवेंट में शामिल होने के लिए। देखिए लोगों के ट्वीट-

हमें कैसे पता चला कि ये तस्वीर पुरानी है, इसका सबूत हम अभी देते हैं, देखिए इस ट्विटर यूजर का ट्वीट, यह तस्वीर उसी इवेंट की है जब अनूप पहुंचे थे, देखिए सिंगर शान का कोट।

साथ ही हमारे हाथ ये यूट्यूब वीडियो भी लगा है, यह वीडियो उसी इवेंट का है जहां अनूप पहुंचे थे, अब जरा इस वीडियो की तारीख देखिए इसमें 30 अगस्त 2018 लिखा है, मतलब साफ है यह तस्वीर अगस्त की है और बिग बॉस 15 सितंबर से शुरू हुआ है।

यानी अमृता की इन तस्वीरों के आधार पर आप यह मत सोचिए कि बिग बॉस के घर से अनूप जलोटा को बाहर निकाला गया था, और कोई आपसे अब ये कहे तो उसे ये न्यूज पढ़ा दीजिएगा।

Also Read:

Baazaar Movie Review: पैसा, पॉवर और स्टॉक मार्केट की कहानी में है संस्पेंस और थ्रिलर, बाज़ार चालू छे!

Birthday Special: अजय देवगन के साथ पढ़ती थीं रवीना टंडन, शादी से पहले दो बेटियों को लिया था गोद

शाहिद कपूर की 'अर्जुन रेड्डी' की हिंदी रीमेक का नाम होगा 'कबीर सिंह', पोस्टर हुआ रिलीज

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement