Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'संजू' में मान्यता दत्त का किरदार निभाने पर दीया मिर्जा ने कही ये बात

'संजू' में मान्यता दत्त का किरदार निभाने पर दीया मिर्जा ने कही ये बात

 'संजू' फिल्म में अभिनेता रणबीर कपूर ने संजय दत्त की भूमिका निभाई थी, यह 29 जून, 2018 को रिलीज हुई थी।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : June 28, 2020 16:38 IST
sanju, dia
Image Source : YOUTUBE 'संजू' में मान्यता दत्त का किरदार निभाने पर दीया मिर्जा ने कही ये बात

मुंबई: अभिनेत्री दीया मिर्जा के लिए फिल्म 'संजू' में मान्यता दत्त की भूमिका उनके लिए खास थी, जिसे वह कभी नहीं भूल सकती हैं। गौरतलब है कि साल 2018 में आई अभिनेता संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' में दीया ने मान्यता की भूमिका निभाई थी। 'संजू' फिल्म में अभिनेता रणबीर कपूर ने संजय दत्त की भूमिका निभाई थी, यह 29 जून, 2018 को रिलीज हुई थी।

राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में संजय दत्त के वास्तविक जीवन को दिखाया गया है। दीया ने इस बारे में कहा, "राजू सर के साथ पहले काम करने की वजह से उनके साथ सहज थी। इस चीज ने मुझे किरदार को जीवंत बनाने में मदद की, जिसे उन्होंने अभिजात जोशी के साथ मिलकर लिखा था और उनके स्क्रfप्ट ने संजय सर की जिंदगी में मान्यता की मजबूत उपस्थिति के साथ न्याय किया है। मेरे लिए यह मौका था कि मैं उनके वास्तविक जीवन के अनुभव को पर्दे पर जीवंत कर सकूं और मुझे आशा है कि मैंने उनके किरदार के साथ न्याय किया।"

सुशांत की 'दिल बेचारा' से विद्या बालन की 'शकुंतला देवी' तक, अगले महीने ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में

उन्होंने आगे कहा, "उस समय जो भी अनुभव हो रहा था, वह वास्तविक था। हमारे सभी प्रोजेक्ट्स के दौरान संजय सर हमेसा सपोर्टिव रहे हैं।"

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement