Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. राजकुमार हिरानी पर लगे यौन शोषण के आरोप पर बोलीं दिया मिर्ज़ा- वो बहुत सभ्य इंसान हैं

राजकुमार हिरानी पर लगे यौन शोषण के आरोप पर बोलीं दिया मिर्ज़ा- वो बहुत सभ्य इंसान हैं

फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी पर लगे यौन शोषण केआरोप के बाद दिया मिर्ज़ा उनके सपोर्ट में आई हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : January 14, 2019 17:49 IST
Dia Mirza on Rajkumar Hirani sexual assault case
Dia Mirza on Rajkumar Hirani sexual assault case

फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी पर 'संजू' फिल्म की एक महिला सदस्य ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। हिरानी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। हिरानी के साथ 'संजू' में काम कर चुकीं दिया मिर्ज़ा फिल्ममेकर के समर्थन में सामने आई हैं। उनका कहना है कि हिरानी बहुत ही सभ्य इंसान हैं।

पिंकविला से बात करते हुए दिया ने कहा कि वह इस खबर से बहुत दुखी हैं। ''मैं इस खबर से बहुत दुखी हूं। मैं राजू सर को 15 साल से जानती हूं और आशा करती हूं कि इसकी जांच हो। वह बहुत सभ्य इंसान हैं। मैं इस बारे में कुछ नहीं जानती इसलिए कुछ कमेंट भी नहीं कर सकती हूं।''

क्या है मामला

एक पब्लिकेशन की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का कहना है कि 'संजू' की मेकिंग के दौरान राजकुमार हिरानी ने कई बार उनका उत्पीड़न किया। यह उत्पीड़न कथित तौर पर मार्च से सितंबर 2018 के बीच हुआ।

3 नवंबर, 2018 को महिला ने विधु विनोद चोपड़ा, उनकी पत्नी अनुपमा चोपड़ा, (जो विनोद चोपड़ा फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्टर भी हैं), स्क्रिप्टराइटर अभिजात जोशी और शैली चोपड़ा धर (विधु की बहन और एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा की डायरेक्टर) को ई-मेल के जरिए अपने साथ हुए हादसे को बताया था।

हिरानी ने कथित तौर पर 9 अप्रैल, 2018 को महिला को कुछ कमेंट किया था और उसके बाद ऑफिस टाइम में उसका यौन शोषण किया था। महिला ने अपने साथ हुए कथित हादसे के बारे में ई-मेल में लिखा है- ''मुझे याद है मैंने यह शब्द कहे थे- सर, यह गलत है... इस पावर स्ट्रक्चर के कारण- आप बड़े आदमी हैं और मैं छोटी सी असिस्टेंट- मैं कभी भी खुद को आपके सामने अभिव्यक्त नहीं कर पाऊंगी।''

महिला ने लिखा है कि इस घटना से पहले वह हिरानी को अपने पापा की तरह मानती थीं। ''उस रात और उसके आगे के 6 महीने मेरा दिमाग, शरीर और दिल पूरी तरह टूट गया।''

हिरानी ने अपने वकील आनंद देसाई के माध्यम से इन आरोपों को खारिज किया है। ''मेरे क्लाइंट का कहना है कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप गलत, हानिकारक, अपमानपूर्ण है।''

महिला ने पब्लिकेशन से कहा कि वह हिरानी के बर्ताव से पूरी तरह हिल गई थीं। वह जॉब नहीं छोड़ सकती थीं क्योंकि उनके पापा बीमार थे। उन्हें इस बात का भी डर था कि फिल्ममेकर इंडस्ट्री में उनका नाम खराब कर देंगे।

महिला ने कहा- ''मेरे पास उनके साथ विनम्र रहने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। वह असहनीय था, लेकिन मैं अपनी नौकरी की डर से इसे सहती रही।''

''मुझे डर था कि अगर मैंने काम बीच में छोड़ दिया तो वह इंडस्ट्री में मुझे बदनाम कर देंगे और मुझे कहीं और काम नहीं मिलेगा।''

Also Read:

सलमान खान के 'किक' के सीक्वल में नजर आएंगी दिशा पाटनी?

इमरान हाशमी के बेटे अयान 5 साल बाद कैंसर से हुए मुक्त, एक्टर ने जाहिर की खुशी

Koffee With Karan: मां से नहीं बीवी ऐश्वर्या से डरते हैं अभिषेक बच्चन, बहन श्वेता ने किया रिवील

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement