मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने आर माधवन के साथ साल 2001 में 'रहना है तेरे दिल में' फिल्म से एक्टिंग की शुरुआत की थी। इसके बाद वो 'दीवानापन' और 'तुमको ना भूल पाएंगे' में नज़र आईं। फिर 'परिणिता', 'दस कहानियां', 'कैश' और 'हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड' जैसी फिल्मों में दिखाई दीं। हालांकि, उनकी ज्यादातर मूवीज सफल नहीं हो पाईं। दीया मिर्जा 9 दिसंबर को अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर हम आपको उनकी ऐसी तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं, जिनमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
दीया मिर्जा मिस इंडिया एशिया पैसिफिक रह चुकी हैं। उन्होंने साल 2000 में इस खिताब को जीता था।
दिया मिर्जा मे अपने बर्थ डे पर दिया फैंस को शानदार तोहफा, किया नए प्रोडक्शन हाउस का ऐलान
निजी जिंदगी की बात करें तो दीया मिर्जा की मां बंगाली हैं, जबकि उनके पिता फ्रेंक हेंडरिक जर्मन इंटीरियर डिजाइनर थे। दीया जब 6 साल की थीं, तब उनके मां-पिता अलग हो गए और जब वो 9 साल की हुईं तो उनके पिता का निधन हो गया। इसके बाद दीया की मां ने अहमद मिर्जा से शादी कर ली, जिनका साल 2004 में देहांत हो गया।
दीया ने अहमद मिर्जा का उपनाम अपने नाम के साथ जोड़ा हुआ है। उन्होंने साल 2014 में अपने ब्वॉयफ्रेंड साहिल संघा संग आर्य समाज के रीति-रिवाज से शादी की। हालांकि, शादी के 11 साल बाद दोनों अलग हो चुके हैं।
रंगोली चंदेल ने आलिया भट्ट का पकड़ा झूठ, अवॉर्ड फिक्सिंग का आरोप लगाते हुए उठाए कई सवाल
38 साल की दीया ने अपने बर्थडे पर फैंस को तोहफा दिया है। वो अर्थपूर्ण प्रोजेक्ट बनाने के लिए अपना नया प्रोडक्शन हाउस शुरू कर रही है। वन इंडिया स्टोरीज एलएलपी नाम की कंपनी की योजना दर्शकों के लिए अर्थपूर्ण कहानियां लाने के लिए विभिन्न प्रारूपों और माध्यमों का उपयोग करने की है।
पूर्व ब्यूटी क्वीन की एक प्रोडक्शन कंपनी बॉर्न फ्री एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड भी है, जिसे उन्होंने 2011 में अपने पूर्व पति साहिल संघा के साथ लॉन्च किया था।