Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'ढिशूम' ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर धमाल

'ढिशूम' ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर धमाल

क्रिकेट पर बनी फिल्मों की बात की जाए, तो सिल्वर स्क्रिन पर ऐसा जादू नहीं बिखेर पाई जो असली मैदान में नजर आता है। लेकिन वरुण धवन, जॉन अब्राहम और जैकलिन फर्नाडीज अभिनीत रोहित धवन की फिल्म 'ढिशूम' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है।

India TV Entertainment Desk
Updated : July 31, 2016 11:33 IST
dhisoom
dhisoom

मुंबई, क्रिकेट पर बनी फिल्मों की बात की जाए, तो सिल्वर स्क्रिन पर ऐसा जादू नहीं बिखेर पाई जो असली मैदान में नजर आता है। लेकिन वरुण धवन, जॉन अब्राहम और जैकलिन फर्नाडीज अभिनीत रोहित धवन की फिल्म 'ढिशूम' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है। फिल्म ने पहले दिन 11.05 करोड़ रुपये की कमाई की है।

इसे भी पढ़े:-

जॉन-वरुण की 'ढिशूम' तर्क नहीं, मजे से भरपूर

बयान के मुताबिक, शुक्रवार को रिलीज हुई 'ढिशूम' को अच्छे रिव्यू मिले हैं और फिल्म पूरी तरह मनोरंजक साबित हुई है। फिल्म में अक्षय खन्ना महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। नाडियाडवाला ग्रैडसन  एंटरटेनमेंट के बैनर तले साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित फिल्म 'ढिशूम' भारत के शीर्ष बल्लेबाज के इर्द-गिर्द घूमती है। जो मध्य-पूर्व में लापता हो गए हैं। उनकी तलाश की जिम्मेदारी दो पुलिसकर्मियों को सौंपी जाती है।

हालांकि, फिल्म 'ढिशूम' पाकिस्तान में प्रतिबंधित कर दी गई है। वहीं वरुण ने ट्विटर पर लिखा, "पाकिस्तान में 'ढिशूम' पर प्रतिबंध की खबर से निराश हूं। मुझे नहीं लगता कि इसमें किसी भी देश की गलत छवि पेश की गई है। यह एक गलत फैसला है।"

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement