Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'ढिशूम' की ट्रेनिंग कठिन, लेकिन मज़ेदार भी: वरुण

'ढिशूम' की ट्रेनिंग कठिन, लेकिन मज़ेदार भी: वरुण

वरुण धवन की आने वाली फिल्म 'ढिशूम' के लिए बेहद उत्साहित नज़र आ रहे हैं। अपनी आगामी फिल्म 'ढिशूम' को लेकर अभिनेता वरुण धवन का कहना है कि फिल्म के प्रशिक्षण का अनुभव काफी कठिन रहा, लेकिन यह काफी मजेदार भी था।

India TV Entertainment Desk
Updated : June 04, 2016 0:04 IST
varun dhawan
varun dhawan

मुंबई: वरुण धवन की आने वाली फिल्म 'ढिशूम' के लिए बेहद उत्साहित नज़र आ रहे हैं। अपनी आगामी फिल्म 'ढिशूम' को लेकर अभिनेता वरुण धवन का कहना है कि फिल्म के प्रशिक्षण का अनुभव काफी कठिन रहा, लेकिन यह काफी मजेदार भी था।

''स्टूडेंट ऑफ द ईयर'' से बतौर अभिनेता शुरुआत करने वाले वरुण धवन सितारा काफी बुलंद नज़र आ रहा है। हालांकि वरुण की लास्ट फिल्म दिलवाले बड़े पर्दे पर इतनी खास नहीं रही। फिल्म दिलवाले में शाहरुख खान का साथ भी फिल्म को हिट कराने में सफल नहीं रहा।

 
इसके अलावा स्टूडेंट ऑफ द ईयर, बदलापुर, ABCD 2 वरुण की हिट फिल्में रहीं। बदलापुर में वरुण का यंग ऐंग्री मैन का अवतार लोगों का काफी पसंद आया। ABCD 2 में धवन एक बेहतरीन डांसर के अंदाज़ में नज़र आए थे।

varun dhawan instagram page
varun dhawan instagram page

फिल्म अभिनेता वरुण ने इंस्टाग्राम पर अपनी बिना कमीज की एक तस्वीर साझा की है। तस्वीर में वह लाल रंग का ट्रैक पैंट पहने वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं।
 
तस्वीर का शीर्षक उन्होंने लिखा, "फिल्म 'ढिशूम' के प्रशिक्षण का अनुभव कठिन और मजेदार था। मैंने एक ही समय में अपनी मासपेशियां बढ़ाई और फैट कम किया।"
 
अपने अभिनय से सभी को प्रभावित करने वाले वरुण धवन ने उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए अपने ट्रेनर की प्रशंसा की।
 
वरुण के भाई रोहित धवन के निर्देशन में बनी 'ढिशूम' में जॉन अब्राहम, जैकलीन फर्नाडीज, अक्षय खन्ना और साकिब सलीम जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।
 
यह फिल्म 29 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement