Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ‘यमला पगला दीवाना2’ के बकवास होने का शूटिंग के दौरान ही हो गया था एहसास: धर्मेन्द्र

‘यमला पगला दीवाना2’ के बकवास होने का शूटिंग के दौरान ही हो गया था एहसास: धर्मेन्द्र

यह तिकड़ी ‘यमला पगला दीवाना: फिर से’ में एक बार फिर साथ आ रही है और अभिनेता को उम्मीद है कि इस बार दर्शकों को फिल्म पसंद आएगी। फिल्म 31 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : August 21, 2018 19:06 IST
‘यमला पगला दीवाना2’ के...
‘यमला पगला दीवाना2’ के बकवास होने का शूटिंग के दौरान ही हो गया था एहसास: धर्मेन्द्र

मुंबई: मशहूर अभिनेता धर्मेन्द्र का कहना है कि फिल्म ‘यमला पगला दीवाना’ बनाने का लक्ष्य कॉमेडी फिल्म बनाना था लेकिन उसके सीक्वल की शूटिंग के दौरान ही उसके बकवास होने का पता चल गया था। ‘यमला पगला दीवाना’ में धर्मेन्द्र और उनके दोनों बेटे सनी और बॉबी देओल थे। ये तिकड़ी पहली बार वर्ष 2006 में आई फिल्म ‘अपने’ में साथ नजर आई थी।

‘यमला पगला दीवाना’ सीरिज की पहली फिल्म वर्ष 2011 में बड़े पर्दे पर आई और हिट रही लेकिन उसका सीक्वल बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाया। धर्मेन्द्र ने कहा,‘‘ ‘अपने’ ने सब की आंखे नम कर दी थी इसलिए मैंने किसी को कहा था कि अगली बार मैं तुम्हें हंसाऊंगा। उस समय हमारे पास तब कोई पटकथा भी नहीं थी। हमनें ‘यमला पगला दीवाना’ (पहली) बनाई। लेकिन फिर एक बीमारी थी सीक्वल बनाने की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें सीक्वल बनाना था लेकिन इसमें समय लग रहा था। चीजें ठीक नहीं हो रही थीं और पटकथा भी सही नहीं थी। फिल्म की शूटिंग करते समय ही मुझे पता था कि यह बकवास है और मैंने क्रू (शूटिंग में साथ काम कर रहे लोगों) से भी कहा था कि मुझे शूटिंग करने में मजा नहीं आ रहा। आपको पता होता है कि यह सही है या नहीं।’’

यह तिकड़ी ‘यमला पगला दीवाना: फिर से’ में एक बार फिर साथ आ रही है और अभिनेता को उम्मीद है कि इस बार दर्शकों को फिल्म पसंद आएगी। फिल्म 31 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement