नई दिल्ली: धर्मेंद्र को एक्टिंग से प्यार था और वह फिल्मों में मुश्किल स्टंट्स करने से भी नहीं डरते थे। वो अपनी हर फिल्म में अपना 100 प्रतिशत देने में विश्वास रखते थे। उन्होंने अपनी कई फिल्मों में एक से बढ़कर एक स्टंट किया है। उन्हें डुप्लीकेट का काम पसंद नहीं आता था। 'शोले' में घोड़े पर कई स्टंट्स उन्होंने खुद किए हैं।
इंडिया टीवी के शो 'आप की अदालत' में धर्मेंद्र ने अपनी फिल्म 'यमला पगला दीवाना: फिर से' के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। वहां उन्होंने चैनल के एडिटर-इन-चीफ और शो के होस्ट रजत शर्मा से इंटरव्यू में कहा- ''शोले में घोड़े के स्टंट खुद किए। सीन में एक घोड़े से दूसरे आदमी पर जंप किया, उसे लेकर नीचे गिरा फिर वापस घोड़े पर सवार हुआ। घोड़े के पैर वो नीचे गिरे हुए आदमी पर जा रहे थे। तब मैंने घोड़े को जोर से खींचा। सौभाग्यवश वो घोड़ा दूसरी तरफ गिरा और मैं दूसरी तरफ।''
फिल्म 'मेरा गांव मेरा देश' के एक शॉट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा- ''सीन में घोड़ा मुझे एक ठिकाने पर आकर पटक देता है। यह शॉट मैंने खुद किया था। यह सब करने में मुझे मजा आता था। दिलेर था, गांव का था। तालाब में छलांग लगाता था। घरवाले कपड़े सूंघ कर पता लगा लेते थे कौन से तालाब से आया हूं।''
धर्मेंद्र ने एक फिल्म में चीते से भी खुद लड़ाई की थी। इस पर उन्होंने कहा- ''दरअसल, डुप्लीकेट थक जाता था। मैंने उससे कहा- तू हट पीछे, क्या ऐसे-ऐसे कर रहा है।''
''एक बार डायरेक्टर ने 4 चीते मेरे सामने छोड़ दिए। मुझे एक्टिंग करनी थी। मैं जीप पर था। मैंने ड्राइवर को कहा- जीप रिवर्स में लगा कर रखना। ड्राइवर भी डरा बैठा था। ऐसे ही हम करते जाते हैं। पहली दफा डर लगा था कि कहीं मुंह ना नोच ले। एक्टर बनना है, कहीं छील कर ना ले जाए। तो मैं क्या जाता था। दलेरी है, नेकी भी है।''
अमिताभ बच्चन को दिलवाई थी शोले:
83 साल के अभिनेता ने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने ‘शोले’ का जय वाला किरदार अमिताभ बच्चन को दिलवाया और बाद में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि यह रोल उन्हें क्यों नहीं दिलवाया। धर्मेंद्र ने कहा- ‘शोले’ में जय का रोल मैंने अमिताभ को दिया, यह बात मैंने कभी कहा नहीं, अमिताभ खुद कहते हैं- धर्मेंद्र ने मुझे दिया। यह रोल शत्रु को जा रहा था, शत्रु ने बाद में आकर मुझसे कहा- पा’जी आपने मुझे यह रोल क्यों नहीं दिया। मैंने कहा, वो पहले आए इसलिए उन्हें पहले यह रोल मिल गया।
अमर, अकबर, एंथनी को क्यों किया मना:
फिल्म ‘अमर, अकबर, एंथनी’ फिल्म में काम ना करने को लेकर दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने कहा- ‘’उस समय मैं डबल शिफ्ट में 16-20 घंटे रोज काम करता था, फिल्म ‘चाचा-भतीजे’ और‘धर्मवीर’ के लिए। उसी दौरान मनमोहन देसाई ने ‘अमर, अकबर, एंथनी’ के लिए मुझे ऑफर दिया, मैंने मना कर दिया। इस इंडस्ट्री में अहंकारी लोग बहुत हैं, इसके बाद हमारे रास्ते अलग-अलग हो गये।‘’
वीरू को मानते हैं अपना बेस्ट रोल:
धर्मेंद्र ने अपने अब तक के बेस्ट रोल के ‘शोले’ के वीरू के बारे में बात करते हुए कहा- ‘’आज तक मुझे वीरू का रोल सबसे अच्छा लगा, और उस समय ऐसी खबर थी कि मुझे गब्बर या ठाकुर का रोल देने वाले थे, अब बताइए ऐसे वीरू का अच्छा रोल छोड़कर मैं वो रोल क्यों करूंगा। पीछे हाथ बांधे हुए या फिर खैनी खाते हुए? वीरू का रोल कलरफुल था।‘’
Also Read: Aap Ki Adalat: धर्मेंद्र ने बताया क्यों छोड़ी थी 'जंजीर', जिसने बनाया था अमिताभ बच्चन को सुपरस्टार
Also Read: धर्मेंद्र ने ‘आप की अदालत’ में रजत शर्मा से कहा, ‘मुझे शराब पीती हुई औरतें अच्छी नहीं लगतीं’