नई दिल्ली: सेहत, एक्टिंग, डांस में फिट धर्मेंद्र सियासत में अनफिट साबित हुए थे। अपने राजनीतिक कार्यकाल के बारे में उन्होंने कहा कि मैंने अपने ख्वाब में भी कभी नहीं सोचा था कि मैं राजनीति में आऊंगा। राजनीति मोटी चमड़ी वालों का काम है। मैंने बीकानेर के लिए बहुत काम किया, लेकिन कभी उसका श्रेय नहीं मिला। धर्मेंद्र को राजनीति कभी रास नहीं आई और वो आगे कभी इस क्षेत्र में कदम नहीं रखेंगे।
इंडिया टीवी के शो 'आप की अदालत' में धर्मेंद्र अपनी आने वाली फिल्म 'यमला पगला दीवाना: फिर से' के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। वहां उन्होंने इंडिया टीवी के एडिटर-इन-चीफ और शो के होस्ट रजत शर्मा से अपनी निजी और राजनीतिक जीवन के बारे में बात की। उन्होंने कहा- ''मैंने अपने ख्वाब में भी कभी नहीं सोचा था कि मैं राजनीति में आऊंगा। मैं कुछ भाइयों से मिला तो मैंने उनसे कहा कि वहां अच्छे लोग कम होते हैं। उन्होंने कहा कि अच्छे लोग आएंगे नहीं तो अच्छा कैसे होगा। तब मैं सोचने लगा कि अब तो मैं सब ठीक कर दूंगा। मगर ये जज्बाती लोगों का काम नहीं है। यहां मोटी चमड़ी होनी जरूरी है। यह 5 साल मेरे लिए मुश्किल था। इन 5 सालों में मैंने बीकानेर के लिए जो किया है, वो मुझे ही पता है, लेकिन मुझे कभी इसका श्रेय नहीं मिला। काम मैं करता था और पत्थर कोई और अपने नाम का लगवा जाते थे। मैंने कहा लगा रहने दो पत्थर, उसपर मिट्टी पड़ेगी।''
उन्होंने आगे कहा- ''लेकिन कुछ ऐसे लोग थे जो कुछ चीजों को मुद्दा बनाकर जीतते चले जा रहे थे। वहां एक सूरसागर है। वो बीकानेर की रीढ़ की हड्डी पर फोड़े की तरह था। वहां लोग परेशान थे। घर छोड़कर जा रहे थे। मैंने वहां सड़के बनवाई। बहुत कुछ किया। अब लोग वापस आ रहे हैं। खुश हैं। लेकिन यह 5 साल बहुत मुश्किल में गुजरे। जब मैं हां कर बैठा, तब मैंने बाथरुम के शीशे में अपना सिर मारा था। जहां रूह सहमत नहीं वहां उसकी रहमत नहीं।''
रजत शर्मा ने उनसे कहा कि जब आपसे किसी ने कहा कि आप फिर से चुनाव लड़िए तो आपने कहा कि कौन उल्लू का पट्ठा दोबारा चुनाव लड़ेगा। इसपर धर्मेंद्र ने कहा- ''यह सही है, मैंने यही कहा।''
धर्मेंद्र ने अपने एक्टिंग करियर में भी बहुत मुसीबतें झेली हैं। फिल्म 'हकीकत' में उन्होंने 19000 फीट पर काम किया। इस पर धर्मेंद्र ने कहा- ''वहां ऑक्सीजन की कमी थी। कई लोग बीमार पड़ गए थे। हमारी स्किन फट गई थी। हमने बहुत मुश्किलों में काम किया। 'गुलामी' में 47 डिग्री तापमान में काम किया। यही पैशन है। काम में मजा आता है। भूल जाते हैं गर्मी है, सर्दी है। आज भी लगता है कि मैं न्यूकमर हूं। सोचता हूं मुझे जो मुकाम मिला है, उसे बनाए रखूं।''
रजत शर्मा ने धर्मेंद्र से कहा कि हेमा जी अच्छी क्लासिकल डांसर हैं। उन्होंने आपको डांस नहीं सिखाया। इस पर धर्मेंद्र ने कहा- ''मेरा डांस करने का अपना ही स्टाइल है। क्या करूं यार मर्द हूं।''
Also Read: Aap Ki Adalat: धर्मेंद्र ने बताया क्यों छोड़ी थी 'जंजीर', जिसने बनाया था अमिताभ बच्चन को सुपरस्टार
Also Read: धर्मेंद्र ने ‘आप की अदालत’ में रजत शर्मा से कहा, ‘मुझे शराब पीती हुई औरतें अच्छी नहीं लगतीं’