Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'अंजलि तुम मुझे भूल जाओ...' इस डायलॉग को इंग्लिश में सुन नहीं रुकेगी हंसी, 21 साल पुरानी 'धड़कन' के Video हुए Viral

'अंजलि तुम मुझे भूल जाओ...' इस डायलॉग को इंग्लिश में सुन नहीं रुकेगी हंसी, 21 साल पुरानी 'धड़कन' के Video हुए Viral

सोशल मीडिया पर धड़कन फिल्म के कुछ वीडियो क्लिप वायरल हो रहे हैं, जो इंग्लिश में डब हैं। इसमें सभी एक्टर्स इंग्लिश में अपने डायलॉग्स बोल रहे हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : July 17, 2021 13:17 IST
dhadkan english dubbed scenes viral akshay kumar shilpa shetty suniel shetty watch
Image Source : TWITTER: @RICHAHHHHHHHHHH 'अंजलि तुम मुझे भूल जाओ...' इस डायलॉग को इंग्लिश में सुन नहीं रुकेगी हंसी, 21 साल पुरानी 'धड़कन' के Viral Video 

आपने अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और शिल्पा शेट्टी की 21 साल पहले रिलीज हुई फिल्म 'धड़कन' तो जरूर देखी होगी। इस मूवी के डायलॉग्स-गाने आज भी हिट हैं। लेकिन अगर यही डायलॉग्स आपको हिंदी की बजाए इंग्लिश में सुनने को मिलो तो? जी हां, इस समय सोशल मीडिया पर इस फिल्म के कुछ वीडियो क्लिप वायरल हो रहे हैं, जो इंग्लिश में डब हैं। इसमें सभी एक्टर्स इंग्लिश में अपने डायलॉग्स बोल रहे हैं। और यकीन मानिए, इन्हें देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। 

ट्विटर पर कई यूजर्स ने 'धड़कन' के इंग्लिश डब के वीडियो शेयर किए हैं। एक वीडियो में सुनील शेट्टी वो डायलॉग बोलते दिखाई दे रहे हैं, जो हिंदी में काफी पॉपुलर है- 'अंजलि, मैं तुम्हें भूल जाऊं ये हो नहीं सकता और तुम मुझे भूल जाओ ये मैं होने नहीं दूंगा।' इस वीडियो में यही डायलॉग जब आप इंग्लिश में सुनेंगे तो आपकी हंसी छूट जाएगी। 

Photos: कलरफुल आउटफिट में खूबसूरत नज़र आईं शिल्पा शेट्टी, तस्वीरें हुईं वायरल

इसी तरह एक और सीन का वीडियो है, जिसमें जब अक्षय कुमार शादी करने के बाद शिल्पा को पहली बार अपने घर लेकर जाते हैं तो उनकी सौतेली बहन शातिर एक्सप्रेशंस देकर अपनी नई भाभी का स्वागत करती है। इस पूरे सीन का इंग्लिश में डायलॉग सुनकर हंसते-हंसते पेट दर्द हो जाएगा। 

इन वीडियो पर यूजर्स ने खूब फनी कमेंट्स लिखे हैं। एक ने मजेदार अंदाज में लिखा- 'मुझे मार दो, मैंने अपनी जिंदगी में सब कुछ देख लिया।' दूसरे ने लिखा- 'मैं हंसते हंसते मर गया।'

'धड़कन' मूवी साल 2000 में रिलीज हुई थी। इसे धर्मेश दर्शन ने डायरेक्ट किया था, जबकि प्रोड्यूसर रतन जैन हैं। इसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और शिल्पा शेट्टी ने लीड रोल निभाया था। इसकी कहानी Wuthering Heights नॉवेल पर आधारित थी। इसमें महिमा चौधरी, परमीत सेठी, किरण कुमार, सुषमा सेठ और मंजीत कुल्लर भी नज़र आए थे। 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement