Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Dhadak Movie Review and Twitter Reactions: सिंपल लव स्टोरी लेकिन जाह्नवी और ईशान की दमदार अदाकारी ने जीता दिल

Dhadak Movie Review and Twitter Reactions: सिंपल लव स्टोरी लेकिन जाह्नवी और ईशान की दमदार अदाकारी ने जीता दिल

श्रीदेवी की बेटी की जाह्नवी कपूर फिल्म ‘धड़क’ से अभिनय जगत में कदम रखने जा रही हैं। फिल्म को लेकर पिछले काफी वक्त से चर्चा बनी हुई है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 20, 2018 15:59 IST
Dhadak
Dhadak

नई दिल्ली: बॉलीवुड की दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी की बेटी की जाह्नवी कपूर फिल्म धड़क से अभिनय जगत में कदम रखने जा रही हैं। फिल्म को लेकर पिछले काफी वक्त से चर्चा बनी हुई है। बता दें कि जाह्नवी के साथ शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर भी मुख्य किरदार में दिखाई देने वाले हैं। दोनों ही सितारे पिछले कुछ समय से अपनी इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर फिल्म के गाने और ट्रेलर पहले ही दर्शकों के बीच ‘धड़क’ को लेकर उत्सुकता बढ़ा चुके हैं। फिल्म की रिलीज में कुछ ही मिनटों का वक्त बाकी रह गया है। बस कुछ ही देर में इस बात से भी पर्दा उठ जाएगा कि क्या जाह्नवी और ईशान अपने चाहने वालों की उम्मीदों पर खरे उतर पाएं हैं या नहीं। (‘धड़क’ के ये 5 कारण जो जाह्नवी और ईशान की फिल्म के लिए बढ़ा देंगे आपकी बेसब्री )

Dhadak Movie Review & Twitter Reactions Live Updates

सिनेमाघर में फिल्म देख रहीं इंडिया टीवी की जर्नलिस्ट ज्योति जायसवाल की फिल्म 'धड़क' पर लाइव अपडेट्स

12:00 pm- फिल्म में एक साधारण लव स्टोरी के साथ आपको सभी किरदारों की बेहतरीन अदाकारी देखने को मिलने वाली है। खासतौर पर जाह्नवी और ईशान भी फैंस की उम्मीदों पर खरे उतरते हुए दिखे। फिल्म कही आपको खूब हंसाती है, तो कहीं आपकी आंखे नम भी कर देती है। कुल मिलाकर कहा जाए तो इस वीकेंड आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख कर सकते हैं।

11:30 am- लेकिन वहीं दूसरी ओर बचपन से ऐश-ओ-आराम की जिंदगी जीने वाली पार्थवी अब अपनी इस नई लाइफ से परेशान होने लगी है।

11:28 am- जबकि पार्थवी ने भी अपना गुजारा करने के लिए जस्ट डायल के कॉल सेंटर में नौकरी शुरु कर दी है।

11:27 am- पेट भरने और बाकी रोजमर्रा की चीजों का इंतजाम करने के लिए मधुरकर वेटर की नौकरी करने लगा।

11:25 am- कोलकाता पहुंचकर दोनों एक होस्टल में रहने लगते हैं।

11:23 am- मधुरकर और पार्थवी घर से भागकर पहले मुंबई, नागपुर और फिर कोलकाता चले जाते हैं

10:46 am- फिल्म का फर्स्ट हाफ खत्म हो चुका है। अब तक फिल्म में जाह्नवी और ईशान की एक्टिंग काफी उम्दा रही है। दोनों ही न्यूकमर सितारे अपेन अपने किरदारों में फिट बैठते नजर आ रहे हैं।

10:45 am- एक दूसरे के प्यार में पागल पार्थवी और मधुरकर घर से भाग गए।

10:37- इसके बाद घरवालों ने पार्थवी का फोन छीनकर उस कमरे में बंद कर दिया।

10:35 am- हालांकि चुनाव के कारण पार्थवी के पिता उस समय ज्यादा कुछ कर नहीं पाते और मधुरकर को थोड़ा-बहुत मारकर ही वहां से भगा देते हैं।

10:34 am- लेकिन तभी पार्थवी और मधुरकर किस करते हुए पकड़े जाते हैं।

10:32 am- वहीं दूसरी ओर पार्थवी के पिता ने चुनाव जीतने के लिए पुलिस को रिश्वत देकर सामने वाली पार्टी के घर में रेड पड़वा दी।

10:30 am- फिल्म का सबसे मजेदार और मस्तीभरा गाना 'झिंगाट' के दौरान मधुरकर, पार्थवी के घर किस लेने के लिए पहुंच जाता है।

10:14 am- लेकिन इस गाने में भी एक ट्विस्ट है। दरअसल पार्थवी उससे यह गाना इंग्लिश में गाने के लिए कहती है।

10:13 am- इसके बाद मधुरकर अपने जवाब को गा कर सुना रहा है।

10:10 am- पार्थवी और मधुरकर की खूबसूरत कैमेस्ट्री अब धीरे-धीरे अपनी रफ्तार पकड़ रही है। पार्थवी उनसे पूछती हैं कि "हम आपके है कौन"

9:58 am- पार्थवी और मधुरकर दोनों एक ही क्लास में पढ़ते हैं।

9:56 am- पार्थवी एक बड़े घराने से ताल्लुक रखती हैं साथ ही ऊंची जाति की होने के कारण मधुरकर के पिता चाहते हैं कि वह उससे दूर रहे।

9:54 am- पार्थवी के पिता रतन सिंह (आशुतोष राणा) चुनाव में खड़े होने वाले हैं। इसके साथ ही वह रेस्टोरेंट के मालिक भी हैं।

9:53 am- खाने की एक खास तरह की प्रतियोगिता रखी जाती है, जिसमें मधुकर बाजी मार लेता है। इसके लिए उन्हें पार्थवी के हाथों से पुरस्कार मिला।

9:45 am- मधुकर (ईशान खट्टर) के सपने में पार्थवी (जाह्नवी कपूर) दिखाई देती हैं।

9:30 am- हमारी फिल्मी समीक्षक सिनेमाघर में 'धड़क' देखने के लिए पहुंच चुकी हैं। कुछ ही देर में हम आपके सामने फिल्म से जुड़े हर सीन को शेयर करेंगे।

9:00 am- हाल ही में रखी गई फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद से ही फिल्मी सितारे जाह्ननवी- ईशान की जमकर सराहना कर रहे हैं।

हालांकि सोशल मीडिया पर तो फैंस जाह्नवी को पर्दे पर देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। वहीं कुछ दर्शकों का कहना है कि वह एक बार फिर से शायद श्रीदेवी की झलक देख पाएंगे। गौरतलब है कि यह वर्ष 2016 में आई सुपरहिट मराठी फिल्म 'सैराट' की हिन्दी रीमेक है। (Dhadak Box Office Day 1 Prediction: जाह्नवी और ईशान की फिल्म पहले ही दिन कर सकती है इतना कारोबार)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement