Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Dhadak Box Office Collection Day 4: सोमवार को भी पास हुई धड़क, जान्हवी-ईशान की फिल्म की कुल कमाई 39.19 करोड़

Dhadak Box Office Collection Day 4: सोमवार को भी पास हुई धड़क, जान्हवी-ईशान की फिल्म की कुल कमाई 39.19 करोड़

Dhadak Box Office Collection Day 3: ईशान और जान्हवी की ये फिल्म मराठी मूवी सैराट की हिंदी रीमेक है। श्रीदेवी की बेटी जान्हवी की ये डेब्यू फिल्म है। फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 24, 2018 11:50 IST
ट्विटर
Image Source : INSTAGRAM धड़क बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

नई दिल्ली: जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म 'धड़क' सोमवार को भी अच्छी कमाई करने में कामयाब रही। जान्हवी और ईशान की लव स्टोरी फिल्म को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। फिल्म ने चार दिन में 39.19 करोड़ का कुल कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ने चौथे दिन सोमवार को 5.52 करोड़ की कमाई की है। सोमवार जैसे क्रूशियल डे पर इतनी कमाई करना अपने आप में बड़ी बात है। तीसरे दिन रविवार को फिल्म ने 13.92 करोड़ की कमाई की थी,  दूसरे दिन फिल्म ने 11.04 करोड़ और ओपनिंग डे पर फिल्म ने 8.71 करोड़ का कलेक्शन किया था। ईशान और जान्हवी की ये फिल्म मराठी मूवी सैराट की हिंदी रीमेक है। श्रीदेवी की बेटी जान्हवी की ये डेब्यू फिल्म है। फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शेयर किया है।

इंडिया टीवी की फिल्म क्रिटिक ज्योति जायसवाल ने फिल्म का एवरेज बताया है। वो लिखती हैं- ‘’ 'धड़क' के साथ दिक्कत ये है कि हम किरदारों के साथ जुड़ ही नहीं पा रहे हैं, हम इमोशनली अटैच नहीं हो पाते, ना मधुकर से ना पार्थवी से और न ही उन दोनों के प्यार से, इसलिए जब दोनों भागते हैं, तो समझ में नहीं आता भाग क्यों रहे हैं क्योंकि उनके प्यार में कहीं डेप्थ नहीं दिखी थी, लगा अभी तो प्यार की शुरुआत हुई है, बहुत कम जगह ऐसा हुआ है जब हम इमोशनली अटैच हुए हों सीन से, क्योंकि जितनी दर्दनाक कहानी है ये, ऐसे में कम से कम आंखों में आंसू तो आना चाहिए था, लेकिन नहीं आता है।‘’ यहां पढ़िए पूरा रिव्यू...

क्या आपको पता है जब रेखा ने जान्हवी और ईशान की धड़क देखी तो क्या किया...?

जान्हवी और ईशान की फिल्म 'धड़क' को मिल रहे रिस्पॉन्स से खुश हैं शशांक खेतान

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement