Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Dhadak Collection: 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई फिल्म, दो हफ्ते बाद भी शानदार कमाई जारी

Dhadak Collection: 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई फिल्म, दो हफ्ते बाद भी शानदार कमाई जारी

जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म 'धड़क' की बॉक्स-ऑफिस पर शानदार कमाई जारी है। फिल्म ने दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। भारत में भी फिल्म बहुत अच्छा बिजनेस कर रही है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : August 03, 2018 19:17 IST
Janhvi Kapoor, Ishaan Khattar
Janhvi Kapoor, Ishaan Khattar

नई दिल्ली: जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म 'धड़क' की बॉक्स-ऑफिस पर शानदार कमाई जारी है। फिल्म ने दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। भारत में भी फिल्म बहुत अच्छा बिजनेस कर रही है। 20 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने दो हफ्ते में भारत में 69.16 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।

फिल्म ने पहले हफ्ते 51.55 करोड़ रुपये और दूसरे हफ्ते 17.61 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

इसके पहले 1 अगस्त को करण जौहर ने ट्वीट कर बताया था कि फिल्म वने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है।

फिल्म के शानदार बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन को लेकर करण जौहर ने एक और ट्वीट में ईशान और जाह्नवी के लिए लिखा था- Welcome to the movies.

बता दें कि 'धड़क' ने पहले दिन 8.71 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर आलिया भट्ट की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' ने पहले दिन 8 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।

'धड़क' मराठी फिल्म सैराट' का हिंदी रीमेक है। इसे शशांक खेतान ने डायरेक्ट और करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement