Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Dhaakad First Look Teaser: खून से लथपथ कंगना रनौत का 'धाकड़' अंदाज देख फैंस हुए कायल, यहां देखें फिल्म का पहला टीजर

Dhaakad First Look Teaser: खून से लथपथ कंगना रनौत का 'धाकड़' अंदाज देख फैंस हुए कायल, यहां देखें फिल्म का पहला टीजर

Dhaakad teaser out kangana ranaut plays with guns watch video: कंगना रनौत की मूवी 'धाकड़' अगले साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : August 09, 2019 11:31 IST
Kangana Ranaut in Dhaakad First Look Teaser
Image Source : TWITTER Kangana Ranaut in Dhaakad First Look Teaser 

Dhaakad First Look Teaser Out: बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की अपकमिंग मूवी 'धाकड़' (Dhaakad) का जबरदस्त टीजर रिलीज हो गया है। इस टीजर में कंगना का जो अंदाज दिखाया गया है, वो बिल्कुल फिल्म के टाइटल की तरह है.. यानि 'धाकड़'। इसमे एक बार फिर 'क्वीन' की दमदार एक्टिंग की एक छोटी-सी झलक देखने को मिली है।  

45 सेकेंड के इस टीजर में चारो तरफ आग ही आग दिख रही है। खून से लथपथ कंगना हाथों में फायर गन लेकर गोलियां बरसाती दिखाई दे रही हैं। उनका बेखौफ अंदाज बहुत ही जबरदस्त है। जिस तरह से वह अपने चेहरे पर बह रहे खून को अपनी जुबान से साफ करती हैं और कैमरे की तरफ लुक देती हैं, ये अंदाज फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। 

टीजर देखने के बाद फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स आ रहा है। वीडियो को महज कुछ ही देर में हजारो लोग देख चुके हैं। वहीं, वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। फैंस फिल्म देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं।

बता दें कि इससे पहले कंगना रनौत की 'जजमेंटल है क्या' रिलीज हुई थी, जिसमें राजकुमार राव भी लीड रोल में थे। इस फिल्म को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है। हालांकि, कंगना और राजकुमार की एक्टिंग दर्शकों को काफी पसंद आई।   

यहां देखें 'धाकड़' का टीजर:

यह फिल्म अगले साल दिवाली के त्योहार पर रिलीज होगी। इसे रजनीश रेजी घई (Razneesh 'Razy' Ghai) डायरेक्टर कर रहे हैं, जबकि सोहेल मकलई (Sohel Maklai) ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है।​

Also Read:

Jabariya Jodi Movie Review: सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा मनोरंजन करने में हुए फेल

Birthday Special: 'शाका लाका बूम बूम' से बॉलीवुड में एंट्री तक इस तरह हुआ हंसिका मोटवानी का ट्रांसफार्मेशन​

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail