Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Bigg Boss 10: कोर्ट में पेश हुए ओमजी महाराज, गैर-जमानती वारंट खारिज

Bigg Boss 10: कोर्ट में पेश हुए ओमजी महाराज, गैर-जमानती वारंट खारिज

शनिवार को दिल्ली की अदालत में पेशी देने के लिए ओमजी महाराज को 'बिग बॉस' के घर से बाहर आना पड़ा। साइकिल चोरी मामले में ओमजी के खिलाफ गिरफ्तारी वारेंट जारी हुआ था, जिसके तहत उन्हें दिल्ली की अदालत में पेश होना था।

India TV Entertainment Desk
Updated on: December 03, 2016 19:20 IST
om ji- India TV Hindi
om ji

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दंबग सलमान खान की होस्टिंग वाला रियलिटी शो ‘बिग बॉस 10’ इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। शो के सभी प्रतिभागी इसे रोमांचक बनाने के लिए अपनी तरफ से हर तरह की कोशिशें कर रहे हैं। लेकिन इन सबके बीत स्वामी ओमजी महाराज सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। लेकिन अब उन्हें अचानक ही घर से बेघर कर दिया जा रहा है। दरअसल शनिवार को दिल्ली की अदालत में पेशी देने के लिए ओमजी महाराज को 'बिग बॉस' के घर से बाहर आना पड़ा। साइकिल चोरी मामले में ओमजी के खिलाफ गिरफ्तारी वारेंट जारी हुआ था, जिसके तहत उन्हें दिल्ली की अदालत में पेश होना था।

ये भी पढ़े-

सूत्रों ने दी गई जानकारी में बताया है कि ओमजी को अदालत में पेशी के लिए घर से बाहर आना पड़ा है। हालाकि, अभी तक यह बात सुनिश्चित नहीं हो पाई है कि वह घर में वापसी करेंगे कि नहीं। ओमजी मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (सीएमएम) सतीश कुमार अरोड़ा के सामने पेश हुए, जिन्होंने ओमजी के पेश न होने के कारण उनके खिलाफ तीन बार गैर-जमानती वारेंट जारी किया था।

अदालत ने हालांकि, ओमजी के खिलाफ इस गैर-जमानती वारेंट को खारिज कर दिया है और अदालत के आदेश का पालन न करने के लिए तांत्रिक को 30,000 रुपये जुर्माने के तौर पर देने के लिए कहा है। अदालत ने अक्टूबर में ओमजी के खिलाफ पहला गैर-जमानती वारेंट जारी किया था। बार-बार बुलाए जाने के बाद भी अदालत में पेश न होने के कारण तांत्रिक के खिलाफ दो अन्य वारेंट पिछले माह के अंत में जारी किए थे।

अदालत ने इस मामले में अगली सुनवाई की तारीख चार फरवरी तय की गई है। ओमजी के खिलाफ उनके भाई प्रमोद झा द्वारा एक शिकायत नवम्बर, 2008 में दर्ज की गई थी। प्रमोद ने आरोप लगाया था कि ओमजी ने लोधी कॉलोनी में उनकी साइकिल की दुकान का ताला तोड़ा था और 11 साइकिलें, महंगे स्पेयर हिस्से और घर के जरूरी कागजात चुराए थे। उनके साथ इस चोरी में तीन अन्य लोग भी शामिल थे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement