Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'फौजी कॉलिंग' का इमोशनल कर देना वाला ट्रेलर रिलीज, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जारी किया

'फौजी कॉलिंग' का इमोशनल कर देना वाला ट्रेलर रिलीज, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जारी किया

'फौजी कॉलिंग' में बिदिता बाग और शरमन जोशी के अलावा माही सोनी, जरीना वहाब, मुग्धा गोडसे और शिशिर शर्मा भी भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म 25 फरवरी को रिलीज होगी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : January 28, 2021 20:23 IST
fauji calling
Image Source : YOUTUBE SCREENGRAB फौजी कॉलिंग

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर फिल्म 'फौजी कॉलिंग' का ट्रेलर लॉन्च किया। इस अवसर पर फिल्म में काम कर रहे कलाकार शरमन जोशी, बिदिता बाग और निर्देशक आर्यन सक्सेना मौजूद थे। इस अवसर पर मीडिया से मुखातिब राजनाथ सिंह ने कहा, "इस फिल्म में काम कर रहे सभी कलाकारों को मैं बधाई देना चाहता हूं। मुझे पूरा यकीन है कि यह फिल्म युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी और उनमें देशप्रेम का जज्बा भरेगी।"

पद्म पुरस्कारों का हुआ ऐलान, एसपी बालासुब्रमण्यम को मरणोपरांत पद्म विभूषण, इस सैंड कलाकार का भी नाम

उन्होंने कहा, "यह फिल्म एक सैनिक और उसके परिवार की कहानी है। किसी सैनिक के पराक्रम में उसके परिवार की बहुत बड़ी भूमिका होती है और मुझे भरोसा है कि लोग इस फिल्म को पसंद करेंगे। मैं इस फिल्म के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं।"

fauji calling

Image Source : PR
 रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जारी किया ट्रेलर

रकुल प्रीत ने अपने फैंस को मोटिवेट किया, दिया ये मंत्र

इस फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया कि किस तरह एक बच्ची ड्यूटी पर अपने सैनिक पिता की शहादत के बाद उस अपूरणीय क्षति से उबरने का प्रयास कर रही है। 'फौजी कॉलिंग' में माही सोनी, जरीना वहाब, मुग्धा गोडसे और शिशिर शर्मा भी भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म 25 फरवरी को रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement