नई दिल्ली: रणवीर सिंह- दीपिका पादुकोण की शादी बॉलीवुड की सबसे चर्चित शादियों में से एक होने वाली है। रणवीर-दीपिका की शादी की तैयारियां पूरी जोर-शोर से चल रही है। इसी बीच रणवीर-दीपिका को डॉयरेक्टर संजय लीला भंसाली के घर के बाहर देखा गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक संजय लीला भंसाली के घर दोनों स्टार अपनी शादी का कार्ड देने आए थे।
दोनों के बड़े फ्यूचर प्लान हैं । ये कपल मुंबई की प्राइम लोकेशन में घर चाहते है । वो हर ऑप्शन देखना चाहते हैं । घर के मामले में वो कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं। रणवीर सिंह इन दिनों रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंबा' की शूटिंग कर रहे हैं । पिछले दिनों उन्होंने स्विट्जरलैंड में एक स्पेशल गाना शूट किया था ।