Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. दीपिका पादुकोण ने Throwback तस्वीर शेयर कर संजय लीला भंसाली को किया बर्थडे विश

दीपिका पादुकोण ने Throwback तस्वीर शेयर कर संजय लीला भंसाली को किया बर्थडे विश

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की बॉन्डिंग बहुत गहरी और पुरानी है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : February 24, 2019 20:56 IST
Deepika Padukone, Sanjay Leela Bhansali
Image Source : INSTAGRAM Deepika Padukone, Sanjay Leela Bhansali

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की बॉन्डिंग बहुत गहरी और पुरानी है। दोनों ने तीन फिल्मों 'गोलियों की रासलीला:रामलीला', 'बाजीराव मस्तानी' और 'पद्मावत' में साथ काम किया है। तीनों ही फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं। दीपिका ने हमेशा कहा है कि वो भंसाली को कभी किसी फिल्म के लिए मना नहीं कर सकतीं। 24 फरवरी को भंसाली 56 साल के हो गए। उनके जन्मदिन पर दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पुरानी तस्वीर शेयर कर उन्हें विश किया।

दीपिका ने 2015 की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के सेट से एक तस्वीर शेयर की। दीपिका ने तस्वीर के साथ लिखा- ''हैप्पी हैप्पी बर्थडे! कोई शब्द नहीं बयां कर सकती कि मैं आपसे कितना प्यार करती हूं।''

सिर्फ दीपिका ही नहीं 'पद्मावत' एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने भी भंसाली के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया।

दीपिका के बारे में बात करते हुए भंसाली ने बॉलीवुड हंगामा से कहा था- ''मैंने जितने लोगों के साथ काम किया है, उनमें से वह बहुत टैलेंटेड हैं। वह कभी मेलोड्रामा नहीं करतीं। जौहर करने से पहले महिलाओं को दिए उनके स्पीच को देखिए। उन्होंने वो सीन जैसे किया था, उससे मैं बहुत इम्प्रेस हूं। जब उन्होंने वो सीन खत्म किया था तो मैंने उन्हें 500 रुपये का नोट दिया था।''

''कभी-कभी वो मुझे वयजंतीमाला की याद दिलाती हैं, तो कभी हेमा जी की... और जिस अदा से उन्होंने घूमर डांस किया था, वो मुझे वहीदाजी की याद दिलाता है।''

Also Read:

'द कपिल शर्मा शो' में 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप टीम के साथ आएंगे कपिल देव, देखें Photos

Sridevi's Death Anniversary: अनिल कपूर, फराह खान, शबाना आज़मी सहित इन सितारों ने एक्ट्रेस को ऐसे किया याद

आलिया भट्ट ने अपने बचपन की तस्वीर शेयर कर बड़ी बहन पूजा भट्ट को किया बर्थडे विश

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement