Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. दीपिका पादुकोण को मेंटल हेल्थ अवेयरनेस के लिए मिला अवार्ड

दीपिका पादुकोण को मेंटल हेल्थ अवेयरनेस के लिए मिला अवार्ड

मेंटल हेल्थ अवेयरनेस के लिए अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को 26वें एनुअल क्रिस्टल अवार्ड से नवाजा गया।

Written by: IANS
Updated on: December 13, 2019 21:03 IST
Deepika padukone- India TV Hindi
दीपिका पादुकोण

मेंटल हेल्थ अवेयरनेस (मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता) के लिए अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को 26वें एनुअल क्रिस्टल अवार्ड से नवाजा गया। वह दावोस 2020 विजेताओं की सूची में शामिल होने वाली एकमात्र भारतीय अभिनेत्री हैं। पुरस्कार पाकर सम्मान महसूस करते हुए अभिनेत्री ने कहा, "इस बीमारी से 30 करोड़ से अधिक लोग पीड़ित हैं। डिप्रेशन (अवसाद) आज खराब स्वास्थ और दुनिया में मानसिक विकलांगता का कारण है। वैश्कि रूप से कई बीमारियों का कारण भी यही है।"

उन्होंने कहा, "यह स्पष्ट है कि अब पहले से कहीं अधिक, हमें आक्रामक तरीके से पता करने की जरूरत है कि एक अदृश्य और अनदेखी स्वास्थ्य और सामाजिक बोझ क्या है।"

अभिनेत्री ने कहा, "मैं इस साल क्रिस्टल अवार्ड पाकर सम्मानित महसूस कर रही हूं। तनाव, चिंता, अवसाद और मानसिक बीमारियों के अन्य रूपों का अनुभव कर रहे दुनियाभर के लाखों लोगों को मैं यह पुरस्कार समर्पित करना चाहती हूं।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement