Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. दीपिका पादुकोण फ़िल्म 'पठान' में हाई एक्शन सीन करती हुई आएंगी नज़र

दीपिका पादुकोण फ़िल्म 'पठान' में हाई एक्शन सीन करती हुई आएंगी नज़र

दीपिका के पास प्रभास के साथ नाग अश्विन की अगली फिल्म, द इंटर्न रीमेक, महाभारत, '83 और फाइटर के अलावा पठान और शकुन बत्रा की अगली फिल्म है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : July 26, 2021 21:47 IST
दीपिका पादुकोण
Image Source : DEEPIKA PADUKONE/INSTAGRAM दीपिका पादुकोण 

यह पहली बार है जब दीपिका पादुकोण भारतीय स्क्रीन पर इस लेवल का एक्शन सीन कर रही हैं, जिसकी कुछ झलक हमने उनके बड़े हॉलीवुड डेब्यू 'xXx: रिटर्न ऑफ जेंडर केज' में देखी थी।  दीपिका पहली बार भारतीय सिनेमा में अपना एक्शन अवतार ला रही हैं। एक पूर्व एथलीट होने के नाते, उनका बॉडी फ्रेम एक्शन करने के लिए बहुत उपयुक्त है इसलिए उन्हें पठान में इस अवतार में देखना निश्चित रूप से काफी दिलचस्प होने वाला है। 

किस तरह कायम हैं एजाज खान और पवित्रा पुनिया के बीच बेशुमार प्यार, एक्टर ने किया खुलासा

दीपिका ने हॉलीवुड आउटिंग 'xXx: रिटर्न ऑफ ज़ेंडर केज' में अपने पावर पैक्ड एंट्री सीन से अपने प्रशंसकों को स्तब्ध कर दिया था। फुल स्प्लिट्स से लेकर हथियारों से खेलना और गुंडों के साथ लड़ाई तक, उन्होंने प्रशंसकों को हैरान कर दिया था और अब वह भारतीय सिनेमा में उस रूप को पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 

अभिनेत्री के एक करीबी सूत्र ने साझा किया, "दीपिका फिलहाल पठान के लिए हाई ऑक्टेन एक्शन दृश्यों की शूटिंग कर रही हैं। वे उन्हें मुंबई में ही शूट कर रहे हैं और दीपिका ने इसके लिए इंटेंस तैयारी की है।" 

Kargil Vijay Diwas 2021: अक्षय कुमार से लेकर फरहान अख्तर तक इन बॉलीवुड सितारों ने किया शहीदों का याद 

हालांकि, सुपरस्टार ने पठान के सेट पर वापसी कर ली है, वही लॉकडाउन में दी गयी ढील के बाद से वह दो फिल्मों के बीच एक साथ काम करने में व्यस्त है। दीपिका ने पहले पठान का एक शेड्यूल पूरा कर लिया था और साथ ही, शकुन बत्रा की अगली फिल्म के एक शेड्यूल की शूटिंग भी पूरी कर ली है। 

दीपिका के पास प्रभास के साथ नाग अश्विन की अगली फिल्म, द इंटर्न रीमेक, महाभारत, '83 और फाइटर के अलावा पठान और शकुन बत्रा की अगली फिल्म है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement