Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'छपाक' के प्रोडक्शन में रणवीर का भी पैसा लगा है? पूछने वाले रिपोर्टर पर भड़कीं दीपिका पादुकोण, किया ट्रोल

'छपाक' के प्रोडक्शन में रणवीर का भी पैसा लगा है? पूछने वाले रिपोर्टर पर भड़कीं दीपिका पादुकोण, किया ट्रोल

दीपिका पादुकोण और मेघना गुलजार की फिल्म 'छपाक' 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : January 03, 2020 14:55 IST
दीपिका पादुकोण ने रिपोर्टर को किया ट्रोल
दीपिका पादुकोण ने रिपोर्टर को किया ट्रोल

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' का टाइटल सॉन्ग आज रिलीज हो गया। इस गाने को गुलजार ने लिखा है और आवाज दी है अरिजीत सिंह ने। इस गाने का लॉन्च आज मुंबई में हुआ। सॉन्ग लॉन्च के मौके पर दीपिका पादुकोण, लक्ष्मी अग्रवाल, मेघना गुलजार और गुलजार पहुंचे थे। मीडिया से सवाल-जवाब का सिलसिला शुरू हुआ लेकिन एक रिपोर्टर ने ऐसा सवाल कर लिया कि दीपिका पादुकोण ने उसे ट्रोल कर दिया। 

Related Stories

दरअसल एक रिपोर्टर ने दीपिका पादुकोण के साथ काम कर रहे एक्टर विक्रांत मेस्सी से पूछा- ''दीपिका जी प्रोड्यूसर हैं इस फिल्म की और देखा जाए तो रणवीर सर भी एक तरह से प्रोड्यूसर हैं, क्योंकि घर का पैसा लगा है इस फिल्म में?'' इतना सुनते ही दीपिका को गुस्सा आ गया और चिल्लाते हुए कहा- ''एक्सक्यूज मी! ये किसने बोला, ये मेरा पैसा है। ये मेरे खुद के पैसे हैं?''

मेघना गुलजार भी कहती हैं- ''ये अज्यूम लेना बहुत गलत है।''

इसके आगे रिपोर्टर फिर पूछता है कि- रणवीर सिंह ने देखकर क्या आपको कुछ कॉम्प्लिमेंट दिया कि आपने मेरी वाइफ के साथ बहुत अच्छा काम किया?

मेघना फिर जवाब देती हैं- अभी उन्होंने फिल्म देखी कहां? देखेंगे तो कहेंगे कुछ?

रिपोर्टर पूछता है- ट्रेलर तो देखा होगा?

दीपिका फिर से उसे ट्रोल करती हुई कहती हैं- ''दे दो भाई कुछ ब्रेकिंग न्यूज दे दो इसको!''

दीपिका के फैन्स भी रिपोर्टर को ट्रोल करने में पीछे नहीं रहे-

सवाल वही है, कि एक एक्ट्रेस जो इतनी कमाई कर रही है उसके लिए भी लोगों की सोच यही है कि वो पति पर डिपेंड होगी। भले ही वो पत्रकार ही क्यों ना हो? इससे पहले भी दीपिका से ट्रेलर को लेकर रणवीर के रिएक्शन के बारे में पूछा गया...। ना कि इतने सेंसटिव रोल के बारे में जो वो पर्दे पर गहराई से उतार रही हैं।

दीपिका पादुकोण 'छपाक' में लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका में दिखेंगी इस फिल्म में उनके किरदार का नाम मालती है। दीपिका के लिे मालती सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में से एक है। मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित और केए प्रोडक्शंस व फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा निर्मित फ़िल्म "छपाक" 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी। देखिए गाना-

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement