Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. दीपिका पादुकोण ने प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर तोड़ी चुप्पी,बोलीं- 'किसी महिला पर मां बनने के लिए दबाव न डालें'

दीपिका पादुकोण ने प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर तोड़ी चुप्पी,बोलीं- 'किसी महिला पर मां बनने के लिए दबाव न डालें'

दीपिका पादुकोण ने एक इंटरव्यू में इन खबरों को पूरी तरह अफवाह बताया है। इसी के साथ उन्‍होंने कहा कि ये सच है कि वह कभी न कभी जरूर मां बनेंगी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : April 13, 2019 12:30 IST
Deepika padukone
Deepika padukone

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने पिछले साल रणवीर सिंह ने इटली के लेक कोमो में शादी की थी। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में काफी वायरल हुई थी। इसके बाद दीपिका-रणवीर सिंह ने 3 वेडिंग रिसेप्शन रखें थे। कुछ समय से खबर आ रही है कि वह प्रेग्नेंट है। जो कि सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही थी। इसी बीच दीपिका ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चुप्पी तोड़ी है।

दीपिका पादुकोण ने एक इंटरव्यू में इन खबरों को पूरी तरह अफवाह बताया है। इसी के साथ उन्‍होंने कहा कि ये सच है कि वह कभी न कभी जरूर मां बनेंगी।

उन्होंने कहा कि किसी महिला पर मां बनने के ल‍एि दवाब डालना ठीक नहीं है। दीपिका यहीं नहीं रुकीं। उन्‍होंने कहा कि हम महिलाओं पर जिस दिन मां बनने के लिए दवाब डालना या सवाल करना छोड़ देंगे, सही मायनों में तभी कोई बदलाव आ पाएगा। (जलियांवाला बाग नरसंहार के हुए 100 साल: बॉलीवुड ने इन फिल्मों के जरिए दी इस नरसंहार को श्रृद्धांजलि )

दीपिका पादुकोण के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म 'छपाक' में नजर आने वाली है। इस फिल्म की शूटिंग शुरू की है। यह फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी की बायॉपिक है। इस फिल्म में दीपिका के साथ विक्रांत मेसी भी नजर आएंगे। (Latest Bollywood News April 13: सतीश कौशिक का जन्मदिन, प्रिंयका चोपड़ा ने MeToo पर खुलकर बोला सहित पढ़ें और खबरें)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement