नई दिल्ली: बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण आज फिल्मी इंडस्ट्री में सिर्फ अपने दम पर एक खास पहचान हासिल कर चुकी हैं। उनके चाहने वाले सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में मौजूद हैं। फिलहाल इन दिनों वह अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'पद्मावत' के लिए खूब सराहाना बटोर रही हैं। सिर्फ इस फिल्म में ही नहीं दीपिका ने अपनी अब तक की हर फिल्म में खुद को साबित किया है। आज वह युवाओं के लिए प्रेरणा के रूप में उभरकर सामने आई हैं। हाल ही में दीपिका ने अपने इंटरव्यू के दौरान अपनी निजी से जुड़ा एक ऐसा चौंकाने वाला खुलासा किया है, जिसे जानने के बाद उनके फैंस जरूर दंग रह जाएंगे।
दरअसल उन्होंने यहां अपने बचपन से जुड़े एक किस्से के बारे में जिक्र किया है। उन्होंने बताया, "जब मैं 14 साल की थी उस समय एक शाम को मैं अपने परिवार के साथ रोस्टोरेंट से खाना खाकर बाहर आ रही थी। मेरे पिता और बहन अनीशा आगे की ओर चल रहे थे, मैं मां के साथ पीछे चल रही थी।" उन्होंने आगे बताया कि, “तभी एक मनचला शख्स वहां से गुजरा और वह मुझे धकेलते हुए निकला। हालांकि तब उस व्यक्ति को मैंने इग्नोर कर दिया था।“
इसके बाद दीपिका ने कहा, "अगले ही पल में पीछे पलटी और इस शख्स की ओर बढ़ी। मैं उसके पास गई उसका कॉलर पकड़ा और सड़क के बीचों बीच सबके सामने उसे एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया।" उन्होंने कहा, "इस घटना के बाद मेरे पेरेन्ट्स का मुझ पर भरोसा और भी ज्यादा बढ़ गया। उस समय वह समझ गए कि मैं अपना ध्यान रख सकती हूं।" गौरतलब है कि 'पद्मावत' के दौरान दीपिका को कई तरह की धमकियां दी गई थीं, लेकिन उन्होंने हमेशा इनका पूरी हिम्मत के साथ डटकर सामना किया है।