बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनकी कई पुरानी वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। दीपिका पादुकोण सुशांत के निधन के बाद से मानसिक स्वास्थ्य को लेकर पोस्ट शेयर कर रही हैं। वह मानसिक बीमारियों से जुड़े मिथक भी दूर कर रही हैं। हाल ही में दीपिका सुशांत के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाते हुए वीडियो शेयर करने पर पैपराजी पर भड़की हैं। सुशांत के शरीर को हॉस्पिटल से अंतिम संस्कार के लिए ले जाते वीडियो वायरल हुआ है।
दीपिका ने एक वीडियो पर कमेंट किया जिसके कैप्शन में लिखा था- मेरे द्वारा ली गईं और पोस्ट की गई फोटो और वीडियो को मेरे से अनुमति लिए बिना इस्तेमाल न करें। दीपिका ने इस पोस्ट पर कमेंट किया- सही. पर क्या ये ठीक है कि आपने यह वीडियो लिया और बिना उनके परिवार की अनुमति के इसे मॉनिटाइज कर रहे हो। दीपिका के इस कमेंट के बाद उनके फैन्स ने भी इस पोस्ट पर कमेंट करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा- सही कहा.
सुशांत के निधन के दिन दीपिका पादुकोण ने मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने वाला पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने लिखा- एक जीता-जागता इंसान जिसने मानसिक स्वास्थ्य को जिया हो, वह और स्ट्रेस नहीं ले सकता, सिर्फ सामने आकर बात कर सकता है, खुद को एक्सप्रेस कर सकता है और मदद मांग सकता है। याद रखिए, आप अकेले नहीं हैं। हम इसमें एक-दूसरे के साथ हैं। और सबसे जरूरी इसमें उम्मीद होती है।
आपको बता दें सुशांत ने 14 जून को अपने मुंबई स्थित घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। वह बीते 6 महीने से डिप्रेशन में थे। उनका इलाज चल रहा था। पुलिस को उनके कमरे से दवाईयां और प्रिस्किप्शन मिला है।