Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Deepika Padukone-Ranveer Singh Bengaluru Wedding Reception Highlights: ऐसा रहा दीपिका-रणवीर का वेडिंग रिसेप्शन

Deepika Padukone-Ranveer Singh Bengaluru Wedding Reception Highlights: ऐसा रहा दीपिका-रणवीर का वेडिंग रिसेप्शन

Deepika Padukone-Ranveer Singh Bengaluru Wedding Reception LIVE: बैंगलोर में आज दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का वेडिंग रिसेप्शन हुआ। यह पार्टी दीपिका के माता-पिता की तरफ से थी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 21, 2018 22:39 IST
Deepika Padukone-Ranveer Singh Bengaluru Wedding Reception
Deepika Padukone-Ranveer Singh Bengaluru Wedding Reception

Deepika Padukone-Ranveer Singh Bengaluru Wedding Reception Highlights: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और अभिनेता रणवीर सिंह इटली के लेक कोमो में शादी करके 7 जन्मों के लिए एक हो चुके हैं। इटली में दोनों ने 14 और 15 नवंबर को दोनों की शादी हुई। इस शादी में सिर्फ परिवार के लोग ही शामिल हुए थे। आज बैंगलोर में दीपिका के माता-पिता की तरफ से वेडिंग रिसेप्शन हुआ। इस रिसेप्शन में दीपिका ने जहां गोल्डन साड़ी पहनी थी वहीं रणवीर सिंह ब्लैक और गोल्डन शेरवानी में जंच रहे थे।

Deepika Padukone-Ranveer Singh Bengaluru Wedding Reception 

Deepika Padukone-Ranveer Singh Bengaluru Wedding Reception 

For Deepika-Ranveer's Bengaluru wedding reception LIVE updates, follow the space below

सामने आई दीपिका रणवीर के रिसेप्शन की पहली तस्वीर

Deepika Padukone-Ranveer Singh Bengaluru Wedding Reception 

Deepika Padukone-Ranveer Singh Bengaluru Wedding Reception 

Deepika Padukone-Ranveer Singh Bengaluru Wedding Reception 

Deepika Padukone-Ranveer Singh Bengaluru Wedding Reception 

Deepika Padukone-Ranveer Singh Bengaluru Wedding Reception 

Deepika Padukone-Ranveer Singh Bengaluru Wedding Reception 

बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु रिसेप्शन पार्टी में पहुंच चुकी हैं।

pv

pv

अनिल कुंबले भी अपनी पत्नी चेतना के साथ पहुंचे।

Deepika Padukone-Ranveer Singh Bengaluru Wedding Reception

Deepika Padukone-Ranveer Singh Bengaluru Wedding Reception

बैडमिंटन प्लेयर पुलेला गोपीचंद अपी पत्नी के साथ पहुंचे।

Deepika Padukone-Ranveer Singh Bengaluru Wedding Reception

Deepika Padukone-Ranveer Singh Bengaluru Wedding Reception

रिसेप्शन में और भी कई मेहमान पहुंचे।

Deepika Padukone-Ranveer Singh Bengaluru Wedding Reception 

Deepika Padukone-Ranveer Singh Bengaluru Wedding Reception 

Deepika Padukone-Ranveer Singh Bengaluru Wedding Reception 

Deepika Padukone-Ranveer Singh Bengaluru Wedding Reception 

Deepika Padukone-Ranveer Singh Bengaluru Wedding Reception 

Deepika Padukone-Ranveer Singh Bengaluru Wedding Reception 

Deepika Padukone-Ranveer Singh Bengaluru Wedding Reception 

Deepika Padukone-Ranveer Singh Bengaluru Wedding Reception 

Deepika Padukone-Ranveer Singh Bengaluru Wedding Reception 

Deepika Padukone-Ranveer Singh Bengaluru Wedding Reception 

असली फूलों से सजा है लीला पैलेस

लीला पैलेस की इनसाइड पिक्चर सामने आई हैं, दीप-वीर का रिसेप्शन वेन्यू असली फूलों से सजा है।

दीप-वीर का रिसेप्शन कवर करने पहुंचे मीडियाकर्मी

दीपिका और रणवीर के वेडिंग रिसेप्शन के मीडिया कवरेज के लिए मीडियाकर्मी और फोटोग्राफर्स लीला होटल पहुंच चुके हैं। देखिए लेटेस्ट पिक्चर्स

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने बैंगलुरू में एक्ट्रेस के घर की बालकनी से अपने फैंस को वेव किया। यह तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक, वेडिंग रिसेप्शन द लीला पैलेस में होगा। दीपिका की मम्मी उज्जला पादुकोण खाने की तैयारी पर नजर बनाए हुए हैं। मेन्यू में दक्षिण भारतीय व्यंजन को प्राथमिकता दी गई है। शादी की तरह रिसेप्शन में भी दीपिका और रणवीर, सब्यसाची मुखर्जी का आउटफिट पहनेंगे।

मनीषा कोइराला ने रणवीर-दीपिका के मुबंई में होने वाले रिसेप्शन के कार्ड की तस्वीरे शेयर की है। शेयर की गई फोटो के मुताबिक मुंबई में रिसेप्शन 1 दिसंबर को होटल हयात में होने वाला है।

दीपिका पादुकोण लीला होटल पहुंच चुकी हैं, वहां से उनकी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं।

रिसेप्शन के लिए यहां बैठेंगे दीप-वीर

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह रिसेप्शन के लिए लीला होटल पहुंच चुके हैं। यह तस्वीरें लीला होटल की हैं, जहां रणवीर और दीपिका का रिसेप्शन होगा। इन्हीं कुर्सियों पर बैठेंगे बाजीराव और मस्तानी।

Deepika Padukone-Ranveer Singh Bengaluru Wedding Reception

Deepika Padukone-Ranveer Singh Bengaluru Wedding Reception

दीपिका की बहन ने सोशल मीडिया पर फिर बदला नाम

दीपिका पादुकोण की बहन अनीशा पादुकोण ने शादी से पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लड़कीवाले लिखा था। अब जब दोनों की शादी हो गई और आज बैंगलुरू में दोनों का रिसेप्शन है तो अनीशा ने अपने प्रोफाइल में अपना नाम दीप-वीर वाले कर लिया है। देखिए तस्वीर-

Deepika Padukone-Ranveer Singh Bengaluru Wedding Reception

Deepika Padukone-Ranveer Singh Bengaluru Wedding Reception 

देखें वैन्यू की तस्वीरें

दीपिका और रणवीर ने अपने वेडिंग रिसेप्शन के लिए द लीला पैलेस, बंगलुरु को चुना क्योंकि दीपिका को इटैलियन क्यूजिन बहुत पसंद है। दीपिका से जुड़े एक सूत्र ने न्यूज 18 से कहा- दीपिका ने अपने रिसेप्शन के लिए लीला को इसलिए चुना क्योंकि वहां New York Le Cirque का इटैलियन रेस्टोरेंट है. जो Le Cirque Signature के नाम से जाना जाता है। दीपिका और रणवीर को न्यूयॉर्क का यह रेस्टोरेंट पसंद है और बंगलुरु में उनकी फ्रेंचाइजी ने उन्हें लीला की तरफ खींचा। दीपिका की मम्मी ने 2-3 बार जाकर खाने को चखा है। खाने में दक्षिण भारतीय व्यंजनों को प्राथमिकता दी गई है। वो 20 को होटल में चेक-इन करेंगे और 22 को चेक-आउट।

The Leela Palace, Bengaluru

The Leela Palace, Bengaluru

The Leela Palace, Bengaluru

The Leela Palace, Bengaluru

The Leela Palace, Bengaluru

The Leela Palace, Bengaluru

दीपिका का बैंगलोर वाला घर सज चुका है। वहां की कुछ ताजा तस्वीरें आई हैं।  

Ranveer singh father

Image Source : YOGEN SHAH
Ranveer singh father

दीपिका पादुकोण के घर रणवीर सिंह के मां और पिता भी पहुंच गए है। जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। 

Ranveer singh  mother

Image Source : YOGEN SHAH
Ranveer singh  mother

Deepika Padukone Ranveer Singh Reception

Deepika Padukone Ranveer Singh Reception

दीप-वीर ने शेयर की शादी की नई तस्वीरें

दीपिका और रणवीर ने शादी की नई और अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में दीपिका और रणवीर की सिंधी और कोंकणी दोनों शादी की तस्वीरें हैं। इन तस्वीरों में दूल्हा और दुल्हन बहुत प्यारे लग रहे हैं। इन तस्वीरों को देखकर आपको भी शादी करने का मन करने लगेगा।

बैंगलोर पहुंचे रणवीर दीपिका

आजदीपिका और रणवीर मुंबई से बैंगलोर के लिए रवाना हुए। मुंबई एयरपोर्ट पर दोनों हाथों में हाथ डाले स्पॉट हुए। इस मौके पर दीपिका ने क्रीम कलर का सूट और रणवीर ने वाइट कुर्ता पैजामा पहना था। इस मौके पर दीपिका बिना टैटू के नजर आईं। ऐसा लगता है कि दीपिका ने रणवीर से शादी करने से पहले रणबीर के नाम का टैटू हटा दिया है।

Deepika Padukone Ranveer Singh Reception

Deepika Padukone Ranveer Singh Reception

फोटोग्राफर्स ने दीपिका को कहा भाभीजी

फोटोग्राफर्स जब दीपिका और रणवीर की तस्वीरें ले रहे थे तो दीपिका को भाभीजी कहकर बुला रहे थे, दीपिका ने जब यह सुना तो वो नई दुल्हन की तरह शर्माकर मुस्कुराने लगी, देखिए वीडियो...

दीपिका के गले में 20 लाख का मंगलसूत्र

दीपिका पादुकोण जब बैंगलोर के लिए रवाना हो रही थीं उस वक्त उनके हाथ में लाल चूड़ा, कानों में बड़ी इयररिंग्स और गले में एक मंगलसूत्र था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका के गले में जो मंगलसूत्र है उसकी कीमत 20 लाख रुपये है।

Deepika Padukone Ranveer Singh Reception

Image Source : YOGEN SHAH
Deepika Padukone Ranveer Singh Reception

Deepika Padukone Ranveer Singh Reception

Image Source : YOGEN SHAH
Deepika Padukone Ranveer Singh Reception

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement