नई दिल्ली: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 14-15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में शादी के बंधन में बंधेंगे, लेकिन उनका प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन अभी शुरू हो गया है। दीपिका के बंगलुरु वाले घर में उनके परिवार ने नंदी पूजा रखी थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
दीपिका की स्टाइलिस्ट शलीना नथानी ने पूजा की तस्वीरें शेयर की, जिसमें दीपिका पीले सलवार-कमीज में नजर आ रही हैं। यह ड्रेस सब्यसाची मुखर्जी ने डिजाइन की है। साथ ही उनकी वेडिंग आउटफिट भी वही डिजाइन करेंगे।
शलीना ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ''दीपिका पादुकोण, आपसे बहुत प्यार करती हूं। आपके लिए बहुत खुश हूं। इसके शुरू होने का इंजतार नहीं कर सकती। आप दुनिया की हर खुशी की हकदार हैं।''
उन्होंने एक और तस्वीर शेयर की।
दीपिका के कई फैन पेज ने भी इस पूजा की तस्वीरें शेयर की हैं।
पहले ही ऐसे खबरें आई थीं कि दीपिका की मम्मी उज्जला पादुकोण यह पूजा अपने बंगलुरु के घर में रखेंगी। रणवीर सिंह ने भी अपने परिवार के साथ यह सेरेमनी अटेंड किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कन्नड़ रीति-रिवाज के मुताबिक, नंदी पूजा शादी के दस दिन पहले करते हैं। पहला वेडिंग इन्विटेशन भगवान को दिया जाता है, जिससे पूरी शादी अच्छे से हो जाए।
कुछ दिनों पहले ही दीपिका और रणवीर ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपने वेडिंग डेट की अनाउंसमेंट की थी। उन्होंने हिंदी और अंग्रेजी ने लिखा कार्ड सबके साथ शेयर किया था। उनका हिंदी वाला कार्ड बहुत चर्चा में रहा था।
आपको बता दें कि 14 नवंबर को दक्षिण भारतीय रीति-रिवाज से और 15 नवंबर को उत्तर भारतीय रीति-रिवाज से उनकी शादी होगी। 21 नवंबर को बंगलुरु में और 1 दिसंबर को मुंबई में रिसेप्शन होगा।
(दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें)
Also Read:
रणवीर सिंह से शादी को लेकर दीपिका पादुकोण ने कह दी ये बड़ी बात
Deepika Padukone-Ranveer Singh wedding: 21 नवंबर को बंगलुरु में होगा रिसेप्शन, जानें सारी डिटेल्स
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की वेडिंग न्यूज सुन बॉलीवुड हुआ खुश, ऐसे दी बधाई