मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पिछले काफी वक्त से अपने हॉलीवुड करियर को लेकर खुब सुर्खियां बटोर रही हैं। वह आगामी फिल्म ‘ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ से हॉलीवुड में कदम रख रही है। कुछ समय पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है। अभिनेत्री अपनी इस फिल्म की रिलीज की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और ऐसे में दीपिका पादुकोण का कहना है कि वह देश का प्रतिनिधित्व करके बहुत गौरवान्वित हैं, लेकिन साथ ही उत्साहित और कुछ नर्वस भी हैं।
इसे भी पढ़े:-
- अब ये अभिनेत्री भी तोड़ने जा रही हैं 7 साल की शादी
- Box Office: ‘दंगल’ ने 10 दिन में की शानदार कमाई, आमिर ने अपनी ही फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड
- तो इसलिए श्रुति हासन को आकर्षित करता है पुराने जमाने का रोमांस
दीपिका ‘ट्रिपल एक्स’ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म में नजर आने वाली हैं। फिल्म 14 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है। मुंबई से रविवार को रवानगी से पहले दीपिका ने कहा, “मैं बहुत उत्साहित हूं। यह हॉलीवुड में मेरा पहला कदम है। मैं बहुत नर्वस हूं, लेकिन उत्साहित भी। आज मेरे सफर की शुरूआत है। आशा करती हूं कि हम जल्दी ही भारत भी आएंगे।“
उन्होंने कहा, “मैं बहुत गौरवान्वित हूं कि देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल रहा है, वह भी इस तरह के फ्रेंचाइजी में।“ इसके अलावा दीपिका संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘पद्मावती’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वह अभिनेता रणवीर सिंह और शाहिद कपूर के दिखाई देंगी।